scorecardresearch
 

विराट कोहली: ‘एक ज़रा-सा दिल टूटा है, और तो कोई बात नहीं’

विराट कोहली इस वक्त जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह क्रिकेट फैन्स के लिए दिल टूटने जैसे हालात हैं. रन मशीन, शतकों के शहंशाह और भारतीय क्रिकेट के किंग विराट कोहली को लेकर लगातार बातें हो रही हैं, उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: Getty)
Virat Kohli (Photo: Getty)

‘तुम पूछो और मैं ना बताऊं, ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा-सा दिल टूटा है, और तो कोई बात नहीं’

Advertisement

मोहम्मद अय्याज़ अली और मोहम्मद ताज़ी जब बड़ी ही मशहूर कव्वाली ‘इश्क़ में हम तुम्हें क्या बताएं गाते हैं, तो बीच में ये शेर (जो ऊपर लिखा है) आता है. जहां कह दिया गया है कि बात सिर्फ इतनी है कि दिल टूट चुका है और कुछ भी नहीं. 

भारतीय क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली के फैन्स का भी यही हाल है. बात सिर्फ इतनी है कि दिल टूट चुका है और इसका हाल कब, कैसे सुधेरगा ऐसी कोई उम्मीद नज़र आती नहीं दिख रही है. विराट कोहली जो मौजूदा वक्त में सबसे बड़े रन मशीन माने जाते थे, वो अब एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं. 

सात साल जिस खिलाड़ी ने टीम की कप्तानी की, अब उसी प्लेयर को टीम से बाहर करने की बात हो रही है. क्योंकि विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म में चल रहे हैं. नवंबर, 2019 में विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक निकला था और उसके बाद 30 महीने होने को हैं लेकिन कोई शतक नहीं आया.

Advertisement

विराट कोहली के फैन्स ने ये भी सहा लेकिन अब शायद सहने की क्षमता खत्म होने लगी है. क्योंकि पिछले कुछ वक्त से शतक तो दूर एक अच्छा स्कोर भी एक सपना ही लगने लगा है. विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर रनों की बरसात कर दी थी, 2014 में उनकी कमियां जिस तरह खुलकर सामने आईं, तब 2018 की सीरीज़ ने उस दर्द को खत्म किया. 

लेकिन 2021-22 की सीरीज़ में विराट कोहली फिर फेल हो गए, जबकि उम्मीद थी कि यहां से विराट के रनों का सूखा खत्म हो जाएगा. इसी महीने की शुरुआत में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर विराट कोहली सिर्फ 31 रन बना पाए. उसके बाद दो टी-20 मैच में खेले, यहां एक मैच में 1, दूसरे मैच में 11 रन ही बन सके. 

जब आपके पास बहुत से ऑप्शन हैं, तब इन फॉर्म प्लेयर्स को खिलाना चाहिए. आप सिर्फ नाम के हिसाब से नहीं जा सकते, आपको मौजूदा फॉर्म भी देखनी होगी. आप एक बड़े प्लेयर हो सकते हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आप लगातार पांच गेम में फेल होते हो, तो आपको फिर भी मौका दिया जाए.

कपिल देव, पूर्व क्रिकेटर

विराट कोहली की किस्मत कितना उनसे रूठी हुई है, उसका एक नज़ारा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में दिखा. जब सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक विराट कोहली एक आसान सा कैच छोड़ बैठे और एक बाउंड्री भी मिस फील्डिंग में गंवा दी. बल्ले से तो वह पहले से ही फेल चल रहे हैं. 

Virat Kohli (Photo: Getty)

लेकिन खराब फॉर्म का सिलसिला अब इतना गंभीर हो गया है कि विराट कोहली को टीम से बाहर निकालने की बात हो गई है. पूर्व कप्तान कपिल देव, पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद समेत कई एक्सपर्ट्स पहले ही विराट कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर करने की बात कह चुके हैं और फॉर्म के आधार पर किसी अन्य प्लेयर (दीपक हुड्डा जो नंबर-3 पर हिट साबित हुए हैं) को लाने की बात हो रही है. 

Advertisement

एक वक्त था जब आप ऑउट ऑफ फॉर्म होते थे, तब आपको टीम से ड्रॉप कर दिया जाता था भले ही आप कोई भी हो. सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाह, युवराज सिंह, ज़हीर खान, हरभजन सिंह सभी को ड्रॉप किया गया है, जब वो फॉर्म में नहीं थे. इन सभी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की, रन बनाए और फिर टीम इंडिया में आए.

वेंकटेश प्रसाद, पूर्व क्रिकेटर

हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कह दिया है कि टीम मैनेजमेंट बाहर के शोर के बारे में नहीं सोच रहा है और विराट कोहली की जैसी क्वालिटी है हम उसपर भरोसा करते हैं, टीम उन्हें बैक करेगी. लेकिन अगर आंकड़ों पर नज़र भी डाल लें तो शायद एक्सपर्ट्स इतना भी गलत नहीं कह रहे हैं. 

हम प्लेयर की क्वालिटी को बैक करते हैं, खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. अगर एक प्लेयर इतने साल से इतना बेहतरीन कर रहा है, तो एक-दो सीरीज़ या एक-दो साल में उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है.

रोहित शर्मा, टीम इंडिया के कप्तान

विराट कोहली ने पिछली 75 पारियों से कोई शतक नहीं जड़ा है. पिछली कुछ पारियों से वह अच्छा स्कोर भी नहीं कर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर खेले दीपक हुड्डा ने तीन मैच में ही करीब 200 रन बना दिए. ऐसे में अगर मौजूदा फॉर्म को मानें तो विराट कोहली टीम तो क्या स्कवॉड में भी जगह पाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है. लेकिन वह विराट कोहली हैं, बड़े नहीं बल्कि बहुत बड़े प्लेयर और शायद यहां पर कप्तान रोहित शर्मा सही साबित होते हैं कि टीम मैनेजमेंट उनकी क्वालिटी पर भरोसा करती है. 

तमाम आलोचनाओं और विवादों के बीच विराट कोहली अभी भी टीम इंडिया के सबसे बड़े प्लेयर हैं. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप तक उनकी जगह को लेकर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है, शायद टीम का मैनेजमेंट भी इसी लाइन पर आगे बढ़ रहा है. लेकिन अगर विराट कोहली की ये खराब फॉर्म टी-20 वर्ल्डकप 2022 के बाद भी चलती है, तब चीज़ें उनके लिए और उनके फैन्स के लिए काफी मुश्किल हो सकती हैं. 

Advertisement

 

  • क्या विराट कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर कर देना चाहिए?

Advertisement
Advertisement