scorecardresearch
 

विराट ने बताया- 150 के बाद भी क्यों नहीं करते रनों का मीटर डाउन

कप्तान विराट कोहली ने 150 रन बनाने के बाद भी अपनी बैटिंग जारी रखने का एक बड़ा कारण बताया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

टेस्ट मैचों में 20 शतक और छह दोहरे शतकों की बदौलत अब तक 5268 रन बना चुके टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने कहा है, कि ‘अब बतौर कप्तान, मुझे शतक या 150 रन बनाने के बाद भी बल्लेबाजी करते रहना जारी रखना पड़ता है और स्कोरबोर्ड पर जितने ज्यादा रन हो सके जुटाकर आगे बढ़ते रहना होता है.'

कप्तान कोहली ने इसका सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि 'अगर मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो ऐसे हालात बनाने होते हैं जिसमें हमारे गेंदबाज को विपक्षी टीम को बाद में आउट करने के लिए एक अतिरिक्त ओवर और समय मिल जाए. अच्छी शुरुआत मिलने पर हम सिर्फ एक बार ही रनों का पहाड़ खड़ा कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं.'

दिल्ली में लंका ने विराट को दिया झटका, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से रोका

Advertisement

टीम इंडिया की इस रणनीति से भारतीय गेंदबाजी को विरोधी टीम के 20 विकेट लेने के लिए काफी समय मिल जाता है. वनडे के ब्रैडमैन कहे जाने वाले कोहली ने पिछले साल जुलाई से पहले टेस्ट में एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया था. लेकिन महज 17 महीनों में उन्होंने छह दोहरे शतक जड़ दिए हैं.

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 610 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं. नागपुर में 213 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में भी 243 रन बनाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

रेस्ट नहीं लेते तो इन दो दिग्गजों का भी रिकॉर्ड तोड़ देते विराट

भारतीयों ने श्रीलंका की पहली पारी में कुछ कैच ड्रॉप किए और कोहली ने स्वीकार किया कि टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले स्लिप फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है. कोहली ने कहा, ‘पहली और दूसरी स्लिप में अगर आप अच्छा अभ्यास करो तो आप इसके आदी हो सकते हो. हमनें इस क्षेत्र में कमी देखी है, जिसमें हमें काम करने की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement