भारतीय टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान टीम को धूल चटा दी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों से मात दी, और टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. भारत की जीत के हीरो बल्लेबाज रहे, जिनके दम पर भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की, और नाबाद 81 रन बनाए.
विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो शुरू में वह टच में नहीं दिख रहे थे. लगातार वह गेंदें मिस कर रहे थे. लेकिन फिर भी कोहली जमे रहे और बल्लेबाजी करते रहे. लेकिन एक बार जब कोहली टच में आए, तो फिर उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.
WATCH the crowd's reaction the moment @imVkohli reached his fifty! #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/FhqyaNhsLL
— ICC (@ICC) June 4, 2017
1. आखिर भारत ने PAK पर
कब्जा कर ही लिया...
आपको बता दें विराट कोहली ने 68 गेंदों में नाबाद 81 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. कोहली ने अपनी पारी की शुरुआती 57 गेंदों में 45 रन मात्र बनाए, तो वहीं आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने 36 रन ठोक डाले. कोहली आखिर तक क्रीज पर रहे.