scorecardresearch
 

धोनी-युवराज को पछाड़ सोशल मीडिया के भी सरताज बने कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. वह लगातार खेल में भी निखर रहे हैं, तो वहीं अपने लुक्स के कारण भी हर जगह छाये रहते हैं. अब कोहली सोशल मीडिया के भी किंग बन गये हैं

Advertisement
X
कोहली बने सोशल मीडिया किंग
कोहली बने सोशल मीडिया किंग

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. वह लगातार खेल में भी निखर रहे हैं, तो वहीं अपने लुक्स के कारण भी हर जगह छाये रहते हैं. अब कोहली सोशल मीडिया के भी किंग बन गये हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में विराट कोहली फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.

हर जगह छाये कोहली
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के लगभग 1.24 करोड़ फॉलोवर हैं, तो वहीं फेसबुक पर कोहली को 3.45 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. कोहली ट्विटर पर भी काफी पीछे नहीं हैं, ट्विटर पर लोग 1.48 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

ये हैं फेसबुक के टॉप 10
फेसबुक की टॉप 10 की सूची में विराट कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी (पुणे), युवराज सिंह (हैदराबाद), रोहित शर्मा (मुंबई), शाकिब अल हसन (कोलकाता), क्रिस गेल (बेंगलुरु), शिखर धवन (हैदराबाद), गौतम गंभीर (कोलकाता), हरभजन सिंह (मुंबई) और ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब) आते हैं.

Advertisement

ये हैं इंस्टाग्राम के टॉप 10
वहीं इंस्टाग्राम के टॉप 10 प्लेयर्स की तो विराट कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी (पुणे), एबी डिवियर्स (बेंगलुरु), युवराज सिंह (हैदराबाद), रोहित शर्मा (मुंबई), सुरेश रैना (गुजरात), क्रिस गेल (बेंगलुरु), हरभजन सिंह (मुंबई), रविंद्र जडेजा (गुजरात) और अजिंक्या रहाणे (पुणे) का नंबर आता है.

चोट के कारण हैं बाहर
दरअसल रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को कंधे में चोट आई थी, जिसकी वजह से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पहले तीन मैच नहीं खेल पाए हैं. हालांकि शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में कोहली भी खेलते नजर आएंगे. इस बात का ऐलान भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही किया था.

Can't wait to get back onto the field. Almost there now 💪✌️😃. 14th April ⏳

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट 'पद्मश्री' कोहली
आपको बता दें कि हाल ही में 30 मार्च को विराट कोहली को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विराट को इस सम्मान से सम्मानित किया था.

बड़े महंगे हैं विराट
विराट कोहली इस समय सफलता के शिखर पर हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने स्पोर्ट्स ऐसेसरीज बनाने वाली मशहूर वैश्विक ब्रैंड प्यूमा के साथ 110 करोड़ की डील साइन की थी, जिसके तहत उन्हें प्यूमा ने भारतीय मार्केट के लिए अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया था. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि विराट कोहली की अब एक दिन की फीस 5 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement