विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ-साथ करीबी दोस्त भी हैं. ये दोनों आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी के स्तम्भ हैं.
दोनों ही रन मशीन हैं और वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं. विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में अब तक खेले गए 4 मैचों में 201 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप पर फिलहाल उनका कब्जा है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है.
कोहली ने कहा कि उनके पास डिविलियर्स की तरह आसानी से बड़े शॉट्स खेलने वाले टैलेंट का सेट नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स में 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले बल्लेबाज द्वारा दिया गया यह बड़ा बयान है.
VIDEO: IPL में नहीं लगाया किसी ने दांव, अब काउंटी में मचाया धमाल
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा कि 'वह डिविलियर्स की तरह हैरतअंगेज शॉट्स नहीं खेल सकते. कोहली ने कहा है कि उन्हें एबी डिविलियर्स की तरह खेलना नहीं आता है.'
कोहली ने कहा 'मैंने अक्सर इस मुद्दे पर चर्चा होते सुना है कि मुझमें और डिविलियर्स में कौन बेहतर बल्लेबाज है. मैं सभी फॉरमेट में खेल सकता हूं. लेकिन मैं ऐसे शॉट्स नहीं खेल सकता जैसा डिविलियर्स मैदान पर खेलते हैं.
कोहली ने कहा, मैं डिविलियर्स की तरह अलग-अलग प्रकार के अद्भुत शॉट्स नहीं खेल सकता. लोग एबी को इसलिए पसंद करते हैं, कितनी उनमें योग्यता है अद्भुत शॉट्स खेलने की.
कोहली ने कहा, 'एबी तेंज गेंदबाजों को भी रिवर्स स्वीप कर छक्का मार सकते हैं जो कि मैंने कभी नहीं देखा है. लोग कहते हैं कि मैं डिफेंसिव होकर खेलता हूं. यह सच है कि मैं उस तरह से नहीं खेल सकता क्योंकि मैंने कभी वैसे शॉट्स की प्रैक्टिस नहीं की है.