रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के बल्लेबाज सरफराज खान ने याद दिला दी सचिन तेंदुलकर के शुरुआती दिनों की बल्लेबाजी. कुछ ऐसी ही थी उन सभी की प्रतिक्रिया जिन्होंने बुधवार को सरफराज की बल्लेबाजी देखी. 17 साल के सरफराज ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई इस धुंआधार पारी में सात बार गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा और केवल 21 गेंदों में 45 रनों की इतनी शानदार पारी खेली की कप्तान विराट कोहली भी नतमस्तक हो गए. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बल्लेबाज हाथ जोड़ कर इस बल्लेबाज को नमस्कार किया.
यह सरफराज ही थे जिनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत ही आरसीबी ने 200 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया. वैसे मैच का नतीजा नहीं निकला रहा क्योंकि बारिश ने विलेन का रोल अदा किया.
सचिन तेंदुलकर को उनके शुरुआती दौर में खेलते देखने वाले प्रशंसकों को सरफराज ने अपनी इस पारी से उनकी याद दिला दी. अपनी इस नायाब पारी को खेलने के तुरंत बाद जैसे ही वो मैदान से बाहर आए तो वहां टीम के कप्तान विराट कोहली पहले से मौजूद थे. विराट पहले से ताली बजाकर उनके स्वागत के लिए वहां पहुंच चुके थे. लेकिन जैसे ही सरफराज का सामना उनसे हुआ, विराट ने अपने दोनों हाथ जोड़कर पहले उन्हें नमस्ते किया और कुछ शब्दों के जरिए उन्हें शाबाशी दी. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने उसकी पीठ थपथपाई. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान से मिली इस शाबासी से सरफराज का चेहरा भी दमकने लगा और वो खुशी से खिल उठे.
केवल अपना दूसरा आपीएल मैच खेल रहे सरफराज ने इस पारी की पहली गेंद को डिफेंसिव खेला. अगले बॉल को प्वाइंट पर कट कर एक सिंगल लिया और इसके बाद लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव कर एक और सिंगल. बस ये तीन बॉल की काफी थे, इसके बाद सरफराज अपनी लय में आ गए. उन्होंने अपनी इस विध्वंसक पारी की शुरुआत जेम्स फॉकनर की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका लगाकर किया. इसके बाद उन्होंने अपनी इस नायाब पारी के सबसे बेहतरीन शॉट का मुजायरा पेश किया. गेंदबाज थे शेन वाटसन. उनकी पहली गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर बाउंड्री के बाहर भेजने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने अपर कट लगाया जो थर्ड मैन की दिशा में एक बार फिर सीमा रेखा के पार चली गई.
इसके बाद तो वो बहुत ही घातक हो गए. अगली 10 गेंदों में एक छक्का, तीन चौके, तीन डबल्स समेत कुल 26 रन ठोक डाले.
2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके सरफराज रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर इसी सीजन में अपना पहला मैच खेला. उनके कोच खुद उनके पिता नौशाद हैं.
सरफराज के इस प्रदर्शन को ट्विटर के जरिए भी कई दिग्गजों से सराहना मिली.
My word.... 17 yrs old.... Sarfaraz Khan... Incredible talent.... #RCBvRR #IPL2015
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 29, 2015
कमेंटेटर हर्षा भोगने ने ये लिखा.
Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Sarfaraz Khan. Can Mumbai match Karnataka with the bat next year? Or will we just get a short quick fizz?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 29, 2015
आज तक के क्रिकेट एडिटर विक्रांत गुप्ता ने लिखाः
Well done Sarfaraz Khan. And many congrats to Naushad bhai - his dad-cum-coach. #PepsiIPL
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 29, 2015