चोटिल कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं. चोट से उबरने के बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहला मैच 14 अप्रैल को खेल सकते हैं. वह मैच बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे जिम में वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान रांची टेस्ट में कंधे में चोट के बाद मैदान से बाहर हैं.
उनके फैंस भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विराट जल्दी ही मैदान पर होंगे. जिम में जिस तरह बड़ी आसानी से भार उठा रहे हैं उससे लगता है कि उनकी वापसी में अब ज्यादा देर नहीं होगी. उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है, ‘मैदान पर लौटने के लिये इंतजार नहीं कर सकता. अब लगभग वापसी के लिए तैयार हूं. 14अप्रैल.’ इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि विराट के चोट से उबरने का आकलन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा. विराट की गैरमौजूदगी में इस आईपीएल में आरसीबी की अच्छी शुरुआत नहीं हो पाई है. अब तक तीन मेंं से दो मुकाबले वे हार चुके हैं.