Virat Kohli, Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाना है. ये पहली बार है जब विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रहे हैं. विराट कोहली पहले वनडे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए, इस बीच अब पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने उनको लेकर बयान दिया है.
पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा कि सिर्फ विराट कोहली ही जानते हैं कि उनके लिए क्या बेहतर हैं. वह किस प्लान के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वह जानते हैं. अगर उन्हें लगता है कि ब्रेक की जरूरत है, तो वह ले सकते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ब्रेक चाहिए.
सबा करीम बोले कि अक्सर आप विराट कोहली की बल्लेबाजी में एक सही दिशा देखने को मिलती है, लेकिन तब (पहले मैच में) ऐसा देखने को नहीं मिला. विराट कोहली शॉर्ट बॉल पर आउट हो, ऐसा कभी ही देखने को मिलता है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वेस्टइंडीज़ के बॉलर ने शॉर्ट बॉल डाली और उन्हें ट्रैप किया. विराट कोहली का फोकस पूरी तरह ठीक नहीं था.
पहले वनडे में सिर्फ 4 बॉल खेल पाए थे
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली का बल्लेबाजी के वक्त अलग रूप देखने को मिला. विराट कोहली सिर्फ चार बॉल ही खेल पाए थे, उन्होंने अपनी पहली-दूसरी बॉल पर चौका मारा, तीसरी बॉल मिस हुई और चौथी बॉल पर वह कैच आउट हो गए.
जब टीम इंडिया को कुछ ही रनों की जरूरत थी, उस वक्त विराट कोहली का इस तरह का अप्रोच हर किसी को हैरान कर गया. विराट कोहली ने 4 बॉल पर आठ रन बनाए थे. भारत को वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 28 ओवर में पा लिया था.