India vs Sri Lanka Day-Night Test: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार (12 मार्च) से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह भारतीय टीम का चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा. इस मैच को खेलने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बेताब नजर आ रहे हैं.
कोहली ने मैच से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कुछ फोटोज शेयर किए हैं. पोस्ट के जरिए कोहली ने बताया कि वह बेंगलुरु पहुंच चुके हैं और पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए बेताब हैं. कोहली ने पोस्ट में लिखा- बैक टू बेंगलुरु. मैच के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता.
कोहली के करियर का 101वां टेस्ट होगा
विराट कोहली के करियर का यह 101वां टेस्ट है, इसलिए यह मैच और भी ज्यादा खास हो जाता है. साथ ही बेंगलुरु का यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली का दूसरा होमग्राउंड भी है. ऐसे में कोहली इस मैदान पर वापस आकर बेहद खुश भी हैं. कोहली पिछले ढाई साल से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में वह अपने इस दूसरे होमग्राउंड में यह शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे.
Back to Bengaluru ❤️. Can't wait for tomorrow 🇮🇳 pic.twitter.com/hzBVKUe6MC
— Virat Kohli (@imVkohli) March 11, 2022
पिछला शतक भी डे-नाइट टेस्ट में जड़ा था
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 70 शतक लगाए हैं. कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक भी एक डे-नाइट टेस्ट में ही मारा था. ऐसे में उनसे यह उम्मीद की जा सकती है कि वह इस डे-नाइट टेस्ट में वापसी करते हुए शतकों का सूखा खत्म कर दें. कोहली ने पिछली सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट जड़ी थी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. तब कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्होंने पहली पारी में 136 रनों की पारी खेली थी.
कोहली के चीयर करने स्टेडियम खचाखच भरा होगा
बेंगलुरु में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के लिए स्टेडियम में 100% फैन्स की एंट्री को मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में कोहली यदि शतक जमाते हैं, तो उन्हें चीयर करने के लिए मैदान दर्शकों से खचाखच भरा होगा. वहीं, टीम इंडिया ने अब तक 3 डे-नाइट टेस्ट खेले, जिनमें से 2 में जीत और एक में हार मिली है. जबकि श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. कप्तान रोहित शर्मा की नजर क्लीन स्वीप पर है.