टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहद की खास अंदाज में अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर विराट की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उनके साथ थीं. दोनों जमकर विराट के बर्थडे का जशन मनाया. अनुष्का के साथ ये मानाया गया ये बर्थडे विराट शायद ही कभी भूल पाएंगे. कोच अनिल कुंबले के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें इस मौके पर बधाई दी.
विराट ने अपनी 18 नंबर की जर्सी वाला केक काटा
जब अनुष्का और विराट एक साथ हों तो ये बर्थडे बेहद ही स्पेशल हो जाता है. इस मौके पर विराट के लिए खास तरह का केक तैयार किया गया था. जिसमें उनकी जर्सी बनीं थी और उस पर 18 नंबर लिखा था. विराट 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं. विराट और अनुष्का एक दूसरे का हाथ पकड़ कर देखे गए. फैन्स दोनों की एक झलक देखने के लिए बेकरार नजर आए.
राजकोट एयरपोर्ट पर विराट को देखने के लिए लोक इक्ठ्ठा हुए
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नौ नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम जब राजकोट एयरपोर्ट पर पहुंची तो बड़ी तादात में लोग टीम इंडिया को देखने के लिए एयरपोर्ट पर इक्ठ्ठा थे. लड़कियां विराट कोहली के लिए केक लेकर आई थीं. लेकिन विराट कोहली के साथ हाथों में हाथ लिये जब हर किसी ने अनुष्का शर्मा को देखा तो लोगो के जोश का ठिकाना नहीं रहा. इन दिनों राजकोट में क्रिकेट फीवर छाया हुआ है.
HAPPY BIRTHDAY, Skipper @imVkohli #HBDVirat pic.twitter.com/vtOEWaw1OB
— BCCI (@BCCI) November 5, 2016