scorecardresearch
 

IND vs SA: Virat Kohli के 71वें शतक का इंतजार फिर बढ़ा, संभलकर खेलना भी नहीं आया काम

पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के पीछे शतक का भूत पड़ा हुआ है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक नहीं लगा पा रहे हैं...

Advertisement
X
Virat kohli in Cape Town (Twitter)
Virat kohli in Cape Town (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने 70 इंटरनेशनल शतक लगाए
  • पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था

पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के पीछे शतक का भूत पड़ा हुआ है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक नहीं लगा पा रहे हैं. इस दौरान कुछ ऐसे भी मौके हैं, जब कोहली नर्वस-90 का शिकार भी हुए हैं. लेकिन शतक नहीं जमा सके.

Advertisement

ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भी हुआ है. यहां विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली के बल्ले से शानदार सेंचुरी निकलेगी और यह शतक का भूत यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन यह उम्मीद भी टूट गई.

कोहली 201 बॉल पर 79 रन बनाकर आउट

विराट कोहली केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 201 बॉल पर 79 रन बनाकर आउट हो गए. कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया और विकेटकीपर  Kyle Verreynne के हाथों कैच आउट हो गए. मैच में रबाडा का यह चौथा विकेट रहा. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया. पिछले तीन साल में कोहली का यह पांचवां टेस्ट छक्का रहा.

विराट ने 2 साल पहले लगाया था शतक

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. तब कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी. यह भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट था, जो टीम ने पारी और 46 रन से जीता था.

Advertisement

कोहली के नाम 70 इंटरनेशनल शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 70 शतक लगातार तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने 100 शतक जमाए. दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जमाए हैं.

शतक के बाद पहली बार सबसे बड़ी पारी

कोहली ने जो आखिरी शतक जमाया था, उसके बाद पहली बार टेस्ट में इतनी बड़ी पारी खेली है. इससे पहले वे कभी भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना सके. शतक के बाद कोहली का यह छठा टेस्ट शतक रहा. इस दौरान उन्होंने पिछली बार 74 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यह पारी दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में खेली थी. हालांकि, कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार अब भी है.

 

Advertisement
Advertisement