टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक ठोक दिया है.
धोनी को पीछे छोड़ा
इसी के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी के नाम कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका में बेस्ट स्कोर 90 रन है, जो उन्होंने साल 2010 में सेंचुरियन में बनाया था. लेकिन कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.
सचिन की बराबरी
इतना ही नहीं विराट कोहली कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान साल 1997 में केपटाउन में सैकड़ा लगाया था.
कप्तान के लाडले रोहित को फ्लॉप होने पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल
बतौर कप्तान अफ्रीका में शतक जड़ने वाले भारतीय
1.सचिन तेंदुलकर- 169 साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 1997
2. विराट कोहली - 153 साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018
पिच पर कोहली ने दी गाली? स्टंप माइक ने पकड़ी आवाज
इसके अलावा विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद बतौर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की धरती पर 2 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अफ्रीका में मास्टर ब्लास्टर ने सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं.
विराट कोहली ने साल 2013-14 के पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका में अपना पहला शतक लगाया था और आज सेंचुरियन में विराट के नाम अफ्रीकी धरती पर यह दूसरा शतक रहा.