scorecardresearch
 

Virat Kohli, IND vs AUS CT 2025: चेजमास्टर कोहली... कंगारुओं को रौंदकर बना डाले ये 5 कीर्त‍िमान, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाएंगे ये महार‍िकॉर्ड

व‍िराट कोहली ने मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ शानदार 84 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी ने यह साबित किया कि वह वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर क्यों कहे जाते हैं. कोहली दुबई में सेमीफाइनल मुकाबले भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.

Advertisement
X
Virat Kohli (PTI)
Virat Kohli (PTI)

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच टीम इंड‍िया और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मंगलवार (4 अप्रैल) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया.

Advertisement

जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली. जहां उनका मुकाबला आज (5 अप्रैल) को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के व‍िजेता से होगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऑस्ट्रेल‍िया संग सेमीफाइनल मुकाबले में व‍िराट कोहली ने एक बार फ‍िर साबित किया कि उनको चेजमास्टर क्यों कहा जाता है, कोहली ने चेज करते हुए भारत की ओर 8 हजार से ज्यादा रन भी मैच में कंपलीट किए. मैच में विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, और पांच चौके जड़े. कोहली की पारी में धैर्य, एकाग्रता द‍िखी. लेकिन वो जब शतक के बेहद करीब थे तो एडम जाम्पा की गेंद को लॉन्ग ऑन से ऊपर मारने के चक्कर में आउट हो गए. 

हालांकि कोहली ने अपनी इस पारी से कई नायाब रिकॉर्ड नाम किए. आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले के बाद बने कोहली के ये 5 र‍िकॉर्ड... वहीं आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी वो एक नायाब रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. 

Advertisement

कोहली चेज मास्टर क्यों कहे जा रहे? 
1-किसी ICC इवेंट में कोहली के नाम अब 50 प्लस का स्कोर 24 बार हो गया है, जो किसी ख‍िलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है. 
2- चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में कोहली ने सातवीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है, यह भी किसी एक ख‍िलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है.
3- वहीं उनके नाम कुल 336 कैच हो गए हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाध‍िक किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है. 
4- कोहली को मंगलवार को अपनी पारी के ल‍िए प्लेयर ऑफ द मैच म‍िला, जो किसी ICC इवेंट में 15वीं बार था. यह भी किसी एक ख‍िलाड़ी द्वारा जीता गया सबसे अध‍िक बार है. 
5- व‍िराट कोहली के नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं. जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा. ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, ज‍िन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. यानी कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 

ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
10 - सचिन तेंदुलकर
8 - ग्लेन मैकग्राथ
8 - रोहित शर्मा
7 - विराट कोहली


 

Live TV

Advertisement
Advertisement