scorecardresearch
 

Virat Kohli Vs BCCI: 'वो लालची नहीं है', विवाद के बीच फिर कोहली के समर्थन में आए बचपन के कोच

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने लगातार तीसरी बार विराट का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाद से खिलाड़ियों की मानसिकता पर असर जरूर पड़ता है, लेकिन कोहली के खेल पर असर नहीं दिखेगा...

Advertisement
X
 Virat_kohli_and_cheteshwar_pujara (Twitter)
Virat_kohli_and_cheteshwar_pujara (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली के बचपन के कोच हैं राजकुमार शर्मा
  • उन्होंने कहा- कोहली का खेल प्रभावित नहीं होगा
  • कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से खुद ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. दोनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी. जबकि टेस्ट में कोहली ही कप्तान बने रहेंगे.

Advertisement

इसी दौरान गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी-20 में कप्तान बने रहने के लिए कहा था. जबकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने इस बात से इनकार कर दिया है. ऐसे में दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस पर गांगुली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीसीसीआई पर छोड़ दीजिए, हम सब संभाल लेंगे.

कोहली के बचपन के कोच ने किया सपोर्ट

इन सबके बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने लगातार तीसरी बार विराट का सपोर्ट किया है. इस बार उन्होंने खेलनीति पोडकास्ट से कहा कि इस तरह के विवाद से खिलाड़ियों की मानसिकता पर असर जरूर पड़ता है, लेकिन कोहली किसी भी चीज के लालची नहीं हैं. वे जब भी मैदान पर उतरेंगे अपना 100% देंगे.

विराट के खेल पर कोई असर नहीं होगा

Advertisement

राजकुमार ने कहा कि यह विवाद से जुड़ी सभी चीजें विराट कोहली के दिमाग में जरूर चल रही होंगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि जब वे मैदान में उतरेंगे तो उनके खेल पर कोई असर नहीं दिखेगा. विराट कोहली किसी भी चीज के लिए लालची नहीं हैं. उन्हें खुद पर पूरा विश्वास है. वे जब भी मैदान पर उतरेंगे अपना 100% देंगे. 

इस तरह के विवाद से खिलाड़ी पर असर पड़ता है

कोच ने कहा कि बिल्कुल जब भी इस तरह के विवाद होते हैं, तो खिलाड़ियों पर असर जरूर पड़ता है. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि बीसीसीआई इस मामले को संभाल लेगा और यह विवाद ज्यादा दिन नहीं चलेगा. मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगा, क्योंकि यह विवाद सीधे तौर पर कोहली से जुड़ा हुआ है. मुझे लगता है कि यदि दोनों तरफ से कड़े शब्द इस्तेमाल नहीं किए जाते, तो इस मामले को आसानी से हैंडल किया जा सकता था. टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस तरह का विवाद होना चाहिए था.

 

Advertisement
Advertisement