scorecardresearch
 

Virat Kohli Captaincy: ‘कोहली का फोन बंद, कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बता रही BCCI’, बचपन के कोच का बड़ा बयान

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि मैंने अभी तक कोहली से बात नहीं की है. किसी कारण से उनका फोन बंद आ रहा है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने यह फैसला क्यों लिया, इसका कारण अब तक नहीं पता चला...

Advertisement
X
Rajkumar Sharma with Virat Kohli (Getty)
Rajkumar Sharma with Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया
  • रोहित शर्मा को सौंपी वनडे-टी20 की कमान
  • कोहली के बचपन के कोच ने जताई हैरानी

Virat Kohli Captaincy: हाल ही के दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. विराट कोहली ने पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया. दोनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई. इन सभी फैसलों ने क्रिकेट के दिग्गज समेत फैंस भी हैरान हैं.

Advertisement

इसी कड़ी में कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने खेलनीति पोडकास्ट में कहा कि मैंने अभी तक विराट कोहली से बात नहीं की है. किसी कारण से उनका फोन बंद आ रहा है. हालांकि, मेरा मानना है कि कोहली ने अपने मन से ही टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में सेलेक्टर्स को उन्हें तभी साफ तौर पर कह देना चाहिए था कि कोहली व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी से ही इस्तीफा दे दें. या फिर उन्हें किसी भी फॉर्मेट से हटाना ही नहीं था.

गांगुली का बयान चौंकाने वाला

हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. इस बयान पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि मैंने हाल ही में सौरव गांगुली का बयान पढ़ा. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही कोहली से कहा था कि वे टी-20 की कप्तानी न छोड़ें. यह बयान मेरे लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि आसपास जो बातें चल रही थीं, वे बिल्कुल अलग थीं.

Advertisement

बीसीसीआई ने कोई एक कारण नहीं बताया

56 साल के राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोहली को वनडे की कप्तानी से क्यों हटाया गया, इसको लेकर अब तक सिलेक्शन कमेटी ने कोई एक भी कारण नहीं बताया है. हम नहीं जानते उनका मैनेजमेंट क्या है.

राजकुमार शर्मा बोले कि बीसीसीआई या सिलेक्टर्स क्या चाहते हैं. अब तक कोई कारण नहीं बताया है. यहां कोई पारदर्शिता ही नहीं है. यह हुआ क्यों, यह न समझ आने वाली बात लगी है अब तक. विराट वनडे फॉर्मेट के एक सफल कप्तान हैं.

बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया. इसी दौरान बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला लिया, रोहित शर्मा को टी-20, वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया. साथ ही रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का भी उप-कप्तान बनाया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement