भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. गुरुवार को दूसरे वनडे से पहले कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म के बारे में बात की. कोहली ने कहा कि लगातार मैच खेलने का फायदा धोनी को मिलेगा और वह अपनी लय में वापस लौट पाएंगे.
आपको बता दें कि धोनी ने जबसे टेस्ट से संन्यास लिया है, तभी से वह केवल वनडे और टी-20 ही खेल रहे हैं. धोनी का वनडे में फॉर्म भी चिंताजनक रहा है. हाल ही में चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी धोनी के बारे में कहा था कि धोनी की टीम में जगह पक्की नहीं है, उनकी फॉर्म पर ही निर्भर करेगा.
कोहली ने कहा कि अगले 3 महीनों में हमें कई वनडे मुकाबले खेलने हैं, इससे धोनी को काफी मदद मिलेगी. हमारा लक्ष्य अभी से ही वर्ल्ड कप की तैयारी करने का है.
2019 वर्ल्ड कप के लिए खुद को साबित करने का धोनी के पास आखिरी मौका
नहीं रहा जादुई टच
धोनी पिछले काफी समय से सिर्फ वनडे और टी-20 ही खेल रहे हैं, वहीं काफी समय से उनका प्रदर्शन उनके कद के मुताबिक नहीं रहा है. 2016 में धोनी ने 13 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 27 की औसत से 278 रन बनाए. वहीं 2017 में अभी तक उन्होंने 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 386 रन बनाए हैं. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 134 रन भी बनाए थे. धोनी कई बार मैच को फिनिश करने में भी नाकाम रहे हैं.
2019 तक टिकना मुश्किल
साफ है कि 36 वर्षीय धोनी के लिए अब 2019 वर्ल्ड कप का सफर मुश्किल हो सकता है. सेलेक्टर्स ने युवराज को टीम से बाहर कर दिया है. वहीं 2019 तक धोनी भी 38 साल के होंगे, तब तक अपनी फिटनेस बरकरार रखना और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना खुद धोनी के लिए बड़ा चैलेंज होगा.