भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट से संन्यास ले रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा के लिए बधाई दी है. कोहली ने क्लार्क को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी जवाब में क्लार्क ने भी ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया.
कोहली ने दी बधाई
कोहली ने क्लार्क की तारीफ करते हुए ट्वीट किया,
Congratulations @MClarke23 on a magnificent cricket journey; a fine captain with numbers backing his records! Good Luck Mate 👍
— Virat Kohli (@imVkohli) August 9, 2015
'शानदार क्रिकेट यात्रा के लिए माइकल क्लार्क को बधाई, एक शानदार कप्तान जिसके आंकड़े उसके रिकॉर्ड का समर्थन करते हैं. आपको शुभकामनाएं.एशेज के आखिरी टेस्ट के बाद कहेंगे अलविदा
आपको बता दें कि क्लार्क इंग्लैंड के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऑसीज कप्तान ने नाटिंघम में चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद अपने फैसले की घोषणा की. कोहली के ट्वीट के बाद क्लार्क ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
क्लार्क बोले थैंक्यू एंड ऑल द बेस्ट
क्लार्क ने कोहली को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, 'धन्यवाद मित्र. मैं आपको और भारतीय टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'
Thanks buddy. I wish you and the Indian team all the best for the future. https://t.co/jxkpshsENZ
— Michael Clarke (@MClarke23) August 9, 2015
गौरतलब है कि क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 114 टेस्ट मैचों में 49.30 के एवरेज से 8628 रन बनाए हैं.