टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले रवींद्र जडेजा को पिता के तौर पर नई यात्रा के लिए बधाई दी है. विराट ने ट्विटर पर लिखा ' जड्डू को पितृत्व की नई पारी के लिए बधाई. नन्ही परी को ढेर सारा प्यार'. दरअसल, ऑलराउंडर जडेजा को भारत-श्रीलंका मैच से पहले पिता बनने की खुशखबरी मिली थी.
Congratulations Jaddu on the new journey of Fatherhood, lots of love to the little angel @imjadeja 😊
— Virat Kohli (@imVkohli) June 10, 2017
रवींद्र जडेजा फिलहाल इंग्लैंड में हैं. जहां टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने की मशक्कत में जुटी है. सेमीफाइनल में खेलने के लिए उसे रविवार को द. अफ्रीका को हर हाल में हराना होगा. टूर्नामेंट में जेडजा से कप्तान विराट कोहली को काफी उम्मीदें हैं.
जडेजा और रीवा 17 अप्रैल 2016 को विवाह बंधन में बंधे थे. 7 जून की रात राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में रीवा ने बेटी को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जडेजा को पिता बनने की खूब बधाइयां दी हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने उन्हें सर जडेजा के रूप में संबोधित करते हुए लिखा सर जडेजा अब 'डैड जडेजा' बन गए हैं.