scorecardresearch
 

शाबाश कोहली! टेस्ट कप्तान के तौर पर बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हो गए, जिन्होंने दो बार तीन लगातर पारियों में शतक बनाने का कारनामा किया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

विराट कोहली एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोटला में अपने घरेलू मैदान पर विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन पूरे करने के बाद 52वां इंटरनेशनल शतक ठोक डाला. टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो यह उनका 20वां शतक है. साथ ही यह लगातार तीसरी टेस्ट सेंचुरी है. इससे पहले विराट ने नागपुर टेस्ट में 213 और कोलकाता टेस्ट में 104 रनों की पारी खेली थी.

कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 16000 रन, पीछे छूटे सचिन, अमला, लारा

इसके साथ ही विराट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हो गए, जिन्होंने दो बार तीन लगातार पारियों में शतक बनाने का कारनामा किया. इससे पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में लगातार तीन शतक (115, 141, 147 ) जमाए थे. और अब 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन शतक (104*, 213, 100*) लगाए.

Advertisement

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीनों टेस्ट में शतक जमाने वाले कोहली पहले कप्तान हैं.

VIDEO: मुरली विजय का लगातार तीसरा शतक, पिच पर करने लगे डांस

भारतीय कप्तान: लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक

3 - विराट कोहली विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2014/15

3* विराट कोहली विरुद्ध श्रीलंका, 2017/18

2 - विजय हजारे

2-सुनील गावस्कर

2- अजहरुद्दीन

2- सचिन तेंदुलकर

2- राहुल द्रविड़

होम ग्राउंड पर सर्वाधिक शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान

मंसूर अली खां पटौदी, दिल्ली (दो बार)

सुनील गावस्कर, मुंबई (दो बार)

सचिन तेंदुलकर, मुंबई

विराट कोहली, दिल्ली

सबसे कम पारियों में 20 टेस्ट शतक जमाने में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं.

सबसे कम पारियों में 20 टेस्ट शतक

55 पारी- डॉन ब्रैडमैन

93पारी-सुनील गावस्कर

95 पारी- मैथ्यू हेडन

99 पारी- स्टीव स्मिथ

105पारी- विराट कोहली

Advertisement
Advertisement