scorecardresearch
 

Virat Kohli Ind vs WI 2nd Test: विराट कोहली ने 500वें मैच में रचा इतिहास, रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर वेस्टइंडीज को किया पस्त

विराट कोहली ने अपने करियर के 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया है. कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 87 रन बना डाले. कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए.

Advertisement
X
VIrat Kohli (@Getty Images)
VIrat Kohli (@Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. पहले दिन (20 जुलाई) के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. स्टम्प के समय विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे. यानी कोहली अपने इंटरनेशनल करियर के 76वें शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं.

Advertisement

34 साल के कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने अबतक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले. जडेजा और कोहली के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी हुई है. कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा (80) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (57) ने भी शानदार पारियां खेलीं. खेल के दूसरे दिन कोहली पर फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं.

विराट ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है. कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया. कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए. विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं. यही नहीं विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
34357- सचिन तेंदुलकर (भारत)
28016- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
27483- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
25957- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
25548- विराट कोहली (भारत)

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन (नंबर-चार)
13492- सचिन तेंदुलकर (भारत)
9509- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
9033- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
7535- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
7097- विराट कोहली (भारत)

यशस्वी-रोहित ने की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी

मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला विंडीज टीम के लिए घातक साबित हुआ. मेहमान टीम के गेंदबाजों ने जरूर शॉर्ट गेंदें फेंकी, लेकिन रोहित और यशस्वी ने उनका सहजता से सामना किया. रोहित और यशस्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए139 रनों की साझेदारी की. यह पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर किसी भारतीय जोड़ी की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही.

भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मुकाबले? एशिया कप का शेड्यूल घोषित

पहले टेस्ट में यादगार शतक लगाने वाले यशस्वी ने अपनी फॉर्म बरकार रखी. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं रोहित शर्मा ने 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 143 गेंदों पर 80 रन बनाए. हालांकि इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी को जीवनदान भी मिले. पारी के छठे ओवर में गली पोजीशन पर किर्क मैकेंजी ने उनका कैच टपका दिया. फिर पहले सत्र के आखिरी ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा.

Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्नरशिप (विदेशी टीम)
209 - ज्योफरी बॉयकॉट और डेनिस एमिस (इंग्लैंड, 1974)
191 - आर्थर मॉरिस और कॉलिन मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया, 1955)
139 - रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (भारत, 2023)
129 - माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड, 1998)
123 - सादिक मोहम्मद और माजिद खान (पाकिस्तान, 1977)

लगातार शतकीय साझेदारी (भारत की सलामी जोड़ी)
3 - वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय (2008-09)
2- सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर (1973-74)
2- सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ (1976)
2- सुनील गावस्कर और अरुण लाल (1982)
2- सदगोपन रमेश और देवांग गांधी (1999)
2- रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (2023)

दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज ने की वापसी पर...

देखा जाए तो वेस्टइंडीज को पहली सफलता जेसन होल्डर ने खेल के दूसरे सत्र में दिलाई, जब उन्होंने यशस्वी को गली रीजन में मैकेंजी के हाथों कैच आउट कराया. भारत ने इसके बाद शुभमन गिल (10), रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट भी कम अंतराल में गंवा दिए. खेल का दूसरा सत्र पूरी तरह वेस्टइंडीज के नाम रहा. इस सत्र में भारत ने 61 रन बनाए और उसके चार विकेट खोए.

यहां से ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम को मुश्किलें आएंगी, लेकिन कोहली और रवींद्र जडेजा ने आखिरी सत्र में 106 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया. पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज का ओवररेट धीमा रहा और केवल 84 ओवरों का खेल हो पाया. आपको बता दें कि यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट इतिहास का सौवां टेस्ट है. इस खास मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किए.

Advertisement

भारत ने इन टीमों के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट खेले
इंग्लैंड- 131 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
वेस्टइंडीज- 100* टेस्ट
न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
पाकिस्तान- 59 टेस्ट

 

Advertisement
Advertisement