Virat Kohli Dance: टीम इंडिया ने अपने साउथ अफ्रीकी दौरे की शानदार शुरुआत की है. सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत है और बॉलर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया है. जब टीम बढ़िया कर ही रही है, तब कप्तान विराट कोहली भी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीका के लगातार विकेट पर विकेट गिर रहे थे, उसी वक्त ड्रिंक्स ब्रेक हुआ और विराट कोहली नाचने लगे. दरअसल, ब्रेक के वक्त ग्राउंड पर म्यूज़िक चल रहा था और विराट कोहली मस्ती के मूड में अपने स्टेप दिखाने लगे.
Virat Kohli dancing to the tune. India is having a great day on field ❤😻🥳🥳...
— Lavanya Jessy (@LavanyaJessy) December 28, 2021
~Virat and his dance steps are pure bliss to watch 😁❤️@imVkohli pic.twitter.com/ZocAuhYw3y
विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि विराट कोहली पहले भी कई बार मैदान पर डांस करते दिख चुके हैं, अभी हाल ही में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली जा रही थी. तब विराट ने फैंस के कहने पर ‘My Name is lakhan...’ गाने पर डांस किया था.
अगर सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया की स्थिति इस वक्त मजबूत है. पहली पारी में भारत ने 327 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है, जिसमें केएल राहुल ने शानदार 123 रन का स्कोर बनाया. विराट कोहली भी अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन 35 रन बनाकर ही आउट हो गए.
बाद में भारतीय बॉलर्स ने कमाल कर दिया और सिर्फ 197 रन पर ही साउथ अफ्रीका की टीम को ऑलआउट कर दिया. भारत की बढ़त अब करीब 150 रनों के करीब है और चौथे दिन टीम इंडिया की कोशिश साउथ अफ्रीका के सामने अपनी इस बढ़त को 400 तक पहुंचाने की होगी.