विराट कोहली के शतक का इंतजार आखिरकार पूरा हो गया है. कोहली ने एशिया कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली. कोहली ने 83 इनिंग्स और 1020 दिन बाद शतक जड़ा है. किंग कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था.
कोहली के शतक जड़ने का अंदाज भी काफी शानदार रहा. उन्होंने फरीद मलिक की गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजकर शतक पूरा किया. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और छक्के लगाए. खास बात यह है कि कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक रहा.
कोहली ने ये शतक अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित किया. कोहली ने कहा, 'पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं एक महीने में 34 साल का होने जा रहा हूं. वो... क्रोध भरा जश्न बीते दिनों की बात हो गई है. दरअसल मैं चौंक गया था. यह आखिरी फॉर्मेट है जो मैंने सोचा था. यह बहुत सी चीजों का संचय था. टीम काफी खुले दिल की और मददगार रही है. मुझे पता है कि बाहर काफी कुछ हो रहा था और मैंने अपनी अंगूठी को चूमा.
A long wait finally comes to an end.
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2022
𝐓𝐇𝐀𝐓'𝐒 𝐀 💯 𝐅𝐎𝐑 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈!
DP World #AsiaCup2022 #INDvAFG #BelieveInBlue #TeamIndia #KingKohli #71 pic.twitter.com/aypvxXYs6D
विराट कोहली ने कहा, 'आप मुझे यहां खड़े देखते हैं क्योंकि एक व्यक्ति ने मेरे लिए चीजों को परिप्रेक्ष्य (perspective) में रखा है वो अनुष्का है. यह शतक उसके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए भी है. जब आपके पास कोई होता है जो चीजों को समझते हुए बातचीत कर रहा होता है, तो यह अच्छा रहता है. अनुष्का यही कर रही है. जब मैं वापस आया तो मैं हताश नहीं था. छह सप्ताह की छुट्टी के बाद मैं तरोताजा हो गया. मुझे एहसास था कि मैं कितना थका हुआ था. प्रतिस्पर्धा इसकी अनुमति नहीं देती है, लेकिन इस ब्रेक ने मुझे फिर से खेल का आनंद लेने की अनुमति दी.'
70वें शतक से 71वें शतक के बीच विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 72 मैच खेले. शतकीय इनिंग को जोड़ दें तो कोहली ने इस दौरान 84 पारियों में 2830 रन बनाए, उनका औसत 37.73 का रहा. विराट कोहली ने इस दौरान 26 अर्धशतक जड़े और अब यह पहला शतक आया है. इस खराब दौर में विराट कोहली 9 बार शून्य का शिकार बने.
विराट कोहली अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर हो गए हैं. इस मामले उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रनों की पारी खेली थी.
भारत के लिए सर्वोच्च टी20 स्कोर
122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, 2022
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
117 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम, 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ, 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल, 2016