टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को झटका लगा है, क्योंकि वह गर्दन में चोट के कारण इंग्लिश काउंटी सर्किट में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि कोहली का फिटनेस परीक्षण 15 जून को होगा, जिसके बाद ही ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवरों के शुरुआती चरण में उनकी उपलब्धता की पुष्टि हो पाएगी. इस दौरे की शुरुआत जून के अंतिम हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ होगी.
आपको बता दें कि कोहली इस फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार होने और फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. साल 2014 में विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा खराब रहा था, लेकिन इस बार वह अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए उत्सुक है. 1 अगस्त से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आयरलैंड के साथ 2 टी-20, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं.
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बड़ा हमला, कहा- कौन है इयान चैपल?
मंगलवार को, कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'अरे दोस्तों, बहुत मेहनत हो रही है.'
Hard work always pays off 👍💪 pic.twitter.com/NmhPOmhS2f
— Virat Kohli (@imVkohli) May 29, 2018
कोहली ने लिखा, 'फिटनेस सुधार के लिए तैयारी चल रही है और बस मैं जो कर सकता हूं, वह कर रहा हूं. इस समय मेरा शरीर मुझे जितना बेहतर करने की इजाजत दे रहा है, उतना बेहतर कर रहा हूं. कड़ी मेहनत ही एकमात्र तरीका है और कड़ी मेहनत हमेशा आपको वापस बहुत कुछ देती है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों के आंकड़े बताते हैं कि कोहली ने इस दौरान लगातार पसीना बहाया है. पिछले दो सालों में भारतीय टीम द्वारा खेले गए कुल 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 76 में वह टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान कोहली ने 25 टेस्ट, 37 एकदिवसीय मैचों के अलावा 14 टी-20 मैच खेले हैं.
भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित
पिछले एक साल में तो कोहली भारतीय टीम द्वारा खेले गए सभी 9 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा इस अवधि में हुए 32 एकदिवसीय मैचों में से 29 में वह टीम का हिस्सा रहे. साथ ही इस दौरान सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में कोहली केवल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या से पीछे हैं.
इन दोनों ने 48 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि विराट 47 मैचों का हिस्सा रहे हैं. विराट ने इन अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा पिछले दो सालों में आईपीएल के तीन सीजन में 40 मैच खेले हैं.