scorecardresearch
 

VIDEO: रांची में विराट ने धोनी के घर जाकर बेटी जीवा को 'डराया'

विराट ने इंस्टाग्राम पर उस खूबसूरत पल का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा- 'जीवा से फिर मिला. इस मासूम के साथ कितने सुकूनभरे पल रहे.

Advertisement
X
विराट के साथ जीवा
विराट के साथ जीवा

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के खेलने रांची गए विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर भी गए. रिंग रोड स्थित सिमलिया फार्म हाउस में विराट ने धोनी की बेटी नन्ही जीवा के साथ खूब मस्ती की. विराट ने इंस्टाग्राम पर उस खूबसूरत पल का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा- 'जीवा से फिर मिला. इस मासूम के साथ कितने सुकूनभरे पल रहे.'

जीवा के साथ लॉन में बैठे विराट जीवा से पूछते हैं कौन किया..? इस पर जीवा बार-बार पूछती है - कौन किया.. कौन किया..? विराट बोलते हैं जीवा ने किया. जीवा कहती है बिल्ली ने किया और वह म्याऊं-म्याऊं करने लगती है. आखिर में विराट भी म्याऊं -म्याऊं की आवाज से उसे डराने लगते हैं.

My reunion with Ziva. What a blessing it is to be around pure innocence 🙏❤

Advertisement

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

इससे पहले बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर मंगलवार को धोनी और उनके पिता के साथ अपनी तस्‍वीर ट्विटर एकाउंट पर शेयर की थी. अपने ट्वीट में उन्‍होंने जीवा की भी जमकर तारीफ की. 'साक्षी और एमएस धोनी की बेटी जीवा जीनियस और मनोरंजन करने वाली है. वह वास्तव में राष्ट्रगान सहित कई गाने जोर से गा सकती है. ईश्वर उस पर आशीर्वाद बनाए रखे.'

Advertisement
Advertisement