scorecardresearch
 

विराट के साथ रिकॉर्ड बुक में शामिल हुए चांडीमल, जानिए क्या है FACT

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह महज छठा अवसर है, जब दोनों कप्तानों ने एक ही टेस्ट में 150+ का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement
X
विराट और चांडीमल
विराट और चांडीमल

Advertisement

दिल्ल्ली टेस्ट के चौथे दिन कप्तान दिनेश चांडीमल कल के नाबाद 147 रनों में और 17 रन जोड़कर आउट हुए. यानी उन्होंने 164 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही चांडीमल का नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया, वो भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ.

विराट ने भी इसी टेस्ट की पहली पारी में 243 रनों की पारी खेली थी. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह महज छठा अवसर है, जब दोनों कप्तानों ने एक ही टेस्ट में 150+ का स्कोर खड़ा किया.

जानिए कब-कब दोनों कप्तानों ने एक ही टेस्ट में 150+ की पारियां खेलीं

1. 1964 (ओल्ड ट्रैफर्ड) टेड डेक्स्टर (इंग्लैंड) 174 रन, रॉबर्ट सिंपसन (ऑस्ट्रेलिया) 311 रन

2. 1978 (मुंबई) सुनील गावस्कर (भारत) 205 रन, एल्विन कालीचरण (वेस्टइंडीज) 187 रन

3. 1999 (ब्रिजटाउन) ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 153* रन, स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 199 रन

Advertisement

4. 2005 (ओल्ड ट्रैफर्ड) माइकल वॉन (इंग्लैंड) 166 रन, रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 156 रन

5. 2009 (कराची) यूनुस खान (पाकिस्तान) 313 रन, महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 240 रन

6. 2017 (दिल्ली) विराट कोहली (भारत) 243 रन, दिनेश चांडीमल (श्रीलंका) 164 रन

टेस्ट क्रिकेट में दोनों कप्तानों के शतक की बात करें, तो यह 50वां अवसर है जब एक ही टेस्ट में दोनों कप्तानों ने शतक लगाए.

भारत की धरती पर एक ही टेस्ट में शतक जमाने वाले दोनों कप्तान

1.सुनील गावस्कर और एल्विन कालीचरण, मुंबई, 1978

2.कपिल देव और एलन बोर्डर, चेन्नई, 1986

3.दिलीप वेंगसरकर और विव रिचर्ड्स, दिल्ली, 1987

4.एमएस. धोनी और कुमार संगकारा, मुंबई (ब्रेबोर्न), 2009

5.एमएस धोनी और माइकल क्लार्क, चेन्नई, 2013

6.विराट कोहली और मुशफिकुर रहीम, हैदराबाद, 2017

7.विराट कोहली और दिनेश चांडीमल, दिल्ली, 2017

Advertisement
Advertisement