scorecardresearch
 

अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने की अच्छी गेंदबाजी लेकिन बल्लेबाजों ने किया निराश

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाजों ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र प्रैक्टिस मैच में अच्छी बैटिंग करके लंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने का मौका गंवा दिया. हालांकि भारत के लिए अच्छी बात रही उसके गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन.

Advertisement
X
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
टीम इंडिया (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाजों ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र प्रैक्टिस मैच में अच्छी बैटिंग करके लंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने का मौका गंवा दिया. हालांकि भारत के लिए अच्छी बात रही उसके गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन.

Advertisement

नहीं चले बल्लेबाज
जहां एक तरफ श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ ड्रॉ छूटे दौरे के एकमात्र अभ्यास मैच के तीनों दिन भारत का पलड़ा भारी रहा. वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का ना चलना जरूर कप्तान के लिए चिंता का सबब है. दसूरी पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. हालांकि गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के छह विकेट 200 रन पर उखाड़ दिए.

दूसरी पारी में चले स्पिनर
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने आठ ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 112 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने निचले क्रम को बल्लेबाजी का अभ्यास देने के लिये रिटायर होने का फैसला किया. जिसके बाद अश्विन को लाहिरू गामेगे ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. हरभजन (4) भी तीन और ओवर खेल सके और निसाला थराका की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे. मिश्रा (7) ने 29 गेंदों का सामना किया जबकि दूसरे छोर पर भुवनेश्वर ने 56 गेंदों में 37 रन बनाकर भारत को 150 के पार पहुंचाया. भुवनेश्वर ने आखिरी विकेट के लिये उमेश यादव (नाबाद 17) के साथ 37 रन जोड़े. भुवनेश्वर को मिलिंदा सिरिवर्धना ने आउट किया.

Advertisement

दूसरी पारी में संभलकर खेले श्रीलंकाई बल्लेबाज
जीत के लिए 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने टेस्ट टीम के सदस्यों के बल्लेबाजी अभ्यास को मद्देनजर रखते हुए टिककर खेलने को प्राथमिकता दी.जबकि भारतीय गेंदबाजो को ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने थे इसलिए उन्होंने आक्रामक गेंदबाजी की. यादव ने नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा (6) का विकेट लिया जिसका बेहतरीन कैच तीसरी स्लिप में केएल राहुल ने लपका. लंच तक मेजबान का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था.

12 अगस्त से होगा पहला टेस्ट
ब्रेक के बाद हरभजन ने लाहिरू तिरिमाने (18) को आउट किया जिन्हें पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका. उपुल थरंगा ने 54 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के के साथ 52 रन बनाये. थरंगा और कौशल सिल्वा ने 73 रनों की साझेदारी की. सिल्वा ने 163 गेंद में नाबाद 83 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल थे. अश्विन ने चाय ब्रेक के बाद थरंगा समेत तीन विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर मैच में रोमांच भरने की कोशिश की लेकिन नतीजा ना निकलते देख मैच को 15 ओवर बाकी रहते खत्म करने का फैसला किया गया. सीरीज का पहला टेस्ट 12 अगस्त से गाले में खेला जायेगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement