टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और वर्ल्ड कप 2015 के अपने पहले ही मैच में सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में बदले-बदले लुक में नजर आएंगे. कोहली ने नया हेयरकट कराया है, जो मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलता जुलता है.
टीम इंडिया के वाइस कैप्टन कोहली ने मेलबर्न में गुरुवार को नया हेयरकट कराया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ वर्ल्ड कप में आगाज करने वाली टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी जब शॉपिंग में बिजी थे तब कोहली ने मेलबर्न के मशहूर सैलोन Tony & Guy से नया हेयरकट कराया.
टीम होटल से ब्लैक टी-शर्ट में कोहली निकले और कैब से मार्केट तक गए. सैलोन जाने से पहले कोहली को मेलबर्न स्ट्रीट पर तफरी करते हुए देखा गया. कोहली उस समय कैप लगाए हुए थे. सैलोन से जैसे ही वो बाहर आए बिल्कुल बदले हुए अवतार में दिखे. कोहली के इस नए अवतार को देखकर साथी खिलाड़ी और फैन्स भी चौंक गए.
इंडियन फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि कोहली का हेयरस्टाइल भले बदल गया हो लेकिन उनकी बैटिंग फॉर्म में कोई बदलाव न हो.