मीरपुर वनडे में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अभी तक कभी नहीं देखा गया था. बल्लेबाजी में उस्ताद, टीम इंडिया के चुस्त फील्डर और पार्ट-टाइम गेंदबाज के साथ विराट कोहली विकेटकीपर भी बनते नजर आए. मीरपुर वनडे में धोनी ने एक ओवर के लिए मैदान छोड़ा और कोहली को विकेटकीपिंग दस्ताने थमा दिए.
44वें ओवर से पहले 2 ओवर फेंक चुके कोहली को जब कैप्टन कूल धोनी दस्ताने और पैड थमाने लगे तो सबको लगा वो गेंदबाजी करेंगे. लेकिन किसी कारण वश धोनी मैदान से बाहर चले गए. एक ओवर के लिए कोहली कप्तान और विकेटकीपर बने रहे, हालांकि अगले ही ओवर में धोनी मैदान पर वापस आ गए और अपनी जिम्मेदारी संभाल ली.
ट्विटर पर इस घटना को लेकर कुछ मजेदार ट्वीट्स भी किए गए-
Kohli keeping for the first time in ODIs
#BANvIND pic.twitter.com/UTmGk3PA1W
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) June 18, 2015
Virat Kohli Keeping behind wickets. #BANvIND pic.twitter.com/XXFMVW3gfp
— Neutral Khan (@newtonofkarachi) June 18, 2015
As if stepping into Sachin's shoes wasn't enough, now Virat has to wear MSD's gloves too! pic.twitter.com/7s57iheuIo
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) June 18, 2015