टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर विदेशी मीडिया के निशाने पर रहते हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में एजबेस्टन टेस्ट मैच को गंवाया है, इसी मैच के दौरान जब इंग्लैंड के एलेक्स लीस आउट हुए तब विराट कोहली का जश्न देखने लायक था. विराट जश्न में इतना खो चुके थे कि वह पिच के डेंजर एरिया तक पहुंच गए.
अब विराट कोहली के इस जश्न पर इंग्लैंड के एक पत्रकार ने आपत्ति जताई और लिखा कि एलेक्स लीस के विकेट का जश्न मनाने के लिए एक यह मज़ेदार जगह है. यह ट्वीट चर्चा में आया तो वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर टीनो बेस्ट ने इस ट्वीट का जवाब दिया.
Bro y’all Reaching Now FFS 🤦🏾♂️, …… anyone who’s BOLD and brown or black y’all always got a Dammmm problem with anyone who challenges y’all its an issue, I’m tired 🥱 of reading the English press talk crap about Virat or any player who isn’t English .
— Tino95 (@tinobest) July 6, 2022
टीनो बेस्ट ने लिखा कि जो भी बोल्ड, ब्राउन या ब्लैक होता है, तुम लोगों को उससे हमेशा कोई दिक्कत होती है. आपको चुनौती देना ही एक समस्या हो जाती है. इंग्लिश मीडिया ने विराट कोहली या कोई गैर-इंग्लिश के बारे में जो बकवास की है, वो पढ़कर थक चुका हूं.
इस ट्वीट के बाद पत्रकार जॉर्ज डोबेल ने टीनो से कहा कि तुम मुझे जानते हो, मैं इससे बेहतर ही हूं. इसपर टीनो ने जवाब दिया कि हां, जॉर्ज तुम सही हो लेकिन बाकी इंग्लिश कमेंटेटर्स और बाकी लोग इसी तरह बातें कर रहे हैं. अपने दोस्तों को कहो, विराट कोहली कोई ठग नहीं हैं वह मौजूदा वक्त का आइकन है.
For sure George you’re a real one but the others alway reaching from the English commentators etc etc , tell your mate that Virat isn’t a thug he’s a modern day Icon simple ……. But then again he isn’t English so we would get these types of Articles make them Grovel 👍🏾
— Tino95 (@tinobest) July 6, 2022
टीनो बेस्ट ने लिखा कि क्योंकि विराट कोहली एक अंग्रेज़ नहीं है, इसलिए उसके बारे में हमें इस तरह के आर्टिकल देखने को मिलते हैं. (इस जश्न की बात हो रही है, वीडियो में देखें)
Virat Kohli just LOVES it 🤣 pic.twitter.com/MbWSrfgU9s
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 4, 2022
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली विदेशी मीडिया के निशाने पर आए हों. इंग्लैंड हो या फिर ऑस्ट्रेलिया, जब भी भारत वहां जाता है तब मीडिया में सिर्फ विराट कोहली की चर्चा होती है. क्योंकि विराट कोहली अक्सर आक्रामक खेल खेलते हैं और मैदान पर भी उनका अंदाज़ आक्रामक ही रहता है, इसलिए उनपर इस तरह का दबाव बनाया जाता है.