scorecardresearch
 

Virat Kohli: ‘विराट कोहली युग अब खत्म हो गया है’, बचपन के कोच का बड़ा बयान

विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं. पिछले दो साल से वह शतक का भी इंतज़ार कर रहे हैं, इस बीच बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का बयान आया है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty Images)
Virat Kohli (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बचपन के कोच की टिप्पणी
  • कोहली ने भारतीय टीम के लिए पूरी जान लगा दी: कोच

‘हर कप्तान का अपना एक युग होता है और विराट कोहली युग अब खत्म हो गया है.’

Advertisement

ये शब्द टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के हैं. पिछले पांच महीने में विराट कोहली के क्रिकेट करियर में काफी कुछ बदल गया है, तीनों फॉर्मेट की कप्तानी उनके हाथ से चली गई है और ऐसे में राजकुमार शर्मा ने इन शब्दों के ज़रिए अपनी भावनाओं को सामने रखा है. 

खेलनीति पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा, “हर कप्तान का एक युग होता है, कोहली युग अब खत्म हो गया है. विराट कोहली ने जो औरा खड़ा किया है, वह काफी बड़ा है. उसने लगातार काफी मेहनत की और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया. नए कप्तान को अब नए आइडिया के साथ आगे आना होगा.’’

क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘अच्छी बात ये है कि अब टीम के पास नया कप्तान और नया कोच है, ऐसे में टीम इंडिया एक नई शुरुआत कर सकती है.’  

Advertisement

चार-पांच महीनों में ही सबकुछ बदला

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में विराट कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेले. विराट कोहली ने तीन मैच में 116 रन बनाए और उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े.

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले ऐलान किया था कि वह टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. वर्ल्डकप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी वापस ले ली.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम ऐलान के वक्त रोहित शर्मा को टी-20, वनडे फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया गया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली 1-2 की हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. 

आपको बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से साल 2019 के बाद से ही कोई शतक नहीं निकला है. हालांकि, अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो वह लगातार फिफ्टी जड़ रहे हैं लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बन पा रहा है. लेकिन अब विराट कोहली के पास वक्त है कि वह बतौर बल्लेबाज टीम के साथ रहें और अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस करें.


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement