scorecardresearch
 

Virat Kohli Ranji Trophy: पहले एंट्री के लिए मारामारी, फिर कोहली के आउट होते ही कोटला में पसरा सन्नाटा, खाली हुए स्टैंड

दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी मैच में कोहली की बैटिंग देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में लगभग 15 हजार दर्शक मौजूद थे. लेकिन कोहली ने उन सभी फैन्स का दिल तोड़ दिया. कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर चलते बने.

Advertisement
X
विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना सके
विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना सके

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं. कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में कोहली के होने से फैन्स का उत्साह चरम पर था. फैन्स को उम्मीद थी कि किंग कोहली बल्ले से धूम मचाएंगे, मगर उन्होंने दिल्ली की पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया.

Advertisement

कोहली के आउट होने से निराश हुए फैन्स

विराट कोहली सिर्फ 6 रन बना सके. कोहली रेलवे के तेज गेंदबाज ह‍िमांशु सांगवान को नहीं झेल पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. कोहली इस छोटी सी पारी के दौरान टच में लग रहे थे, उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट डाइव चौका भी लगाया. लेकिन इसके बाद वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके कोहली के आउट होते कोटला से फैन्स ने मैदान से जाना शुरू कर द‍िया.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मुकाबले के पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में लगभग 15000 दर्शक मौजूद थे. दूसने दिन भी कोहली की बैटिंग देखने के लिए लगभग इतने ही तादाद में दर्शक आए थे. कोहली को लेकर फैन्स का जुनून इस कदर था कि स्टेडियम में एंट्री के लिए मारामारी मच गई थी. पहले दिन तो तीन प्रशंसक घायल भी हो गए थे, वहीं दूसरे दिन भी सुबह 5 बजे ही फैन्स स्टेडियम के बाहर जमा हो गए. हालांकि कोहली ने सस्ते में आउट होकर उन सभी फैन्स का दिल तोड़ दिया. कोहली के आउट होते ही स्टैंड लगभग खाली हो गए और एक तरह से सन्नाटा पसर गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए क्रेजी हुए दिल्ली के फैन्स, स्टेडियम में घुसने के लिए मारामारी-तोड़फोड़, कई जख्मी

विराट कोहली इससे पहले आखिरी बार साल 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में रणजी मैच खेला था. उस मुकाबले में कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए थे. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे. अब करीब 13 साल बाद वो रणजी मैच खेलने उतरे हैं. बता दें कि जियो सिनेमा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट कर रहा है.

विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड
2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, हाइएस्ट स्कोर 90
2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, हाइएस्ट स्कोर 169
2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, हाइएस्ट स्कोर 83
2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, हाइएस्टस्कोर 145
2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, हाइएस्ट स्कोर 173
2012-13 - 1 मैच, 57 रन, हाइएस्ट स्कोर 43
2024-25- 1 मैच*, 6 रन, हाइएस्ट स्कोर 6

मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग-11: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.

Advertisement

मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.

Live TV

Advertisement
Advertisement