टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में फेल साबित हुए. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और पहले ही दिन भारत की हालत खराब हो गई. विराट कोहली भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए और इस स्पेशल टेस्ट में नाकाम साबित हुए. विराट कोहली का फेलियर लंबे वक्त से चल रहा है, ऐसे में फैन्स का गुस्सा उनपर फूटा.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के आउट होने के बाद ही रिएक्शन की बाढ़ आनी शुरू हो गई. कुछ फैन्स ने ट्विटर पर लिखा कि विराट पाजी अपने नाम के हिसाब से नहीं खेल रहे हो. हम आपके 100 का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन आपने फिर एजबेस्टन में निराश कर दिया.
@imVkohli pajji aap apne naam ke hisab se nahi khel raho ho. we are waiting for your hundred. But today you disappointed us at edgbaston.
— Pankaj Chauhan (@Pankaj89chauhan) July 1, 2022
कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विराट कोहली तो ओवररेटेड प्लेयर हैं. जबकि फैन्स ने लिखा कि विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक निकले 950 दिन हो गए हैं. इसी तरह के कमेंट्स की बाढ़ ट्विटर पर छाई रही.
Kohli has tried every medicine in his bank to get back into runs except for one.
He should just use Pant's approach. Just go for the kill from ball one@imVkohli #ENGvINDAdvertisement— Naman🏏 (@NamanShah2607) July 1, 2022
आपको बता दें कि विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए. इंग्लैंड के युवा प्लेयर मैथ्यू पोट्स ने उनका विकेट लिया, विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर बॉल सीधा स्टम्प में जा घुसी.
Virat Kohli's Test average before January 2020: 54.97
— Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) July 1, 2022
Virat Kohli's Test average since January 2020: 27.48#ENGvIND
@imVkohli why are you testing our patience level ??
— 𝐒𝐀𝐊𝐒𝐇𝐀𝐌 (@albaatrross) July 1, 2022
अगर विराट कोहली की बात करें तो वह इस सीरीज़ में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. विराट ने पांच टेस्ट में सिर्फ 229 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने साल 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई सेंचुरी नहीं जड़ी है.