टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 83 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बनाया. कोहली ने महज 202 वनडे मैचों की 194 पारियों में 9000 रन पूरे करके साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक भी जड़ दिया है.
The KING reaffirms his dominance - 2nd hundred of the #INDvNZ series. @imVkohli pic.twitter.com/TJZ3cQxXVb
— BCCI (@BCCI) October 29, 2017
इस साल फरवरी में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ डिविलियर्स ने 214 वनडे मैचों की 205 पारियों में 9000 रन पूरे करके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सबसे तेज 9000 वनडे रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था, लेकिन डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड सिर्फ 8 महीने ही टिक पाया और कोहली उनको पछाड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 9000 हजारी बन गए हैं.
वनडे में सबसे तेज 9000 रन
1. विराट कोहली - 194 पारी
2. एबी डिविलियर्स - 205 पारी
3. सौरव गांगुली - 228 पारी
4. सचिन तेंदुलकर - 235 पारी
5. ब्रायन लारा - 239 पारी
आपको बता दें कि 4 महीने पहले ही विराट कोहली ने डिविलियर्स के सबसे तेज 8000 वनडे रन के रिकॉर्ड को भी पछाड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 96 रनों की नाबाद पारी खेल कर कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की थी. 4 महीने बाद एक बार फिर कोहली ने डिविलियर्स को पछाड़ दिया है.
इसके अलावा विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही कोहली ने इस साल तीनों फोर्मट्स में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
2017 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. विराट कोहली - मैच 40, रन 2104, 100/50 - 8/8
2. हाशिम अमला - मैच 34, रन 1988, 100/50 - 6/10
3. जो रूट - मैच 30, रन 1855, 100/50 - 4/12
4. फाफ डु प्लेसिस - मैच 33, रन 1709, 100/50 - 3/12
5. क्विंटन डी कॉक - मैच 32, रन 1610, 100/50 - 3/12