इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली 58 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन चार्ल्स लारा के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है.
दरअसल, कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने यह कारनामा 65वीं टेस्ट पारी में किया है. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने बतौर कप्तान 4000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 71 पारियां खेलीं.
बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 टेस्ट रन
65 विराट कोहली
71 ब्रायन लारा
75 रिकी पोंटिंग
80 ग्रेग चैपल
83 एलन बॉर्डर
87 क्लाइव लॉयड
90 एलिस्टेयर कुक
इस मैच में कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 44) के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी हुई है. कोहली का यह 19वां अर्धशतक था. उन्होंने 130 गेंदों पर चार चौके लगाए. कोहली का विकेट टीम के 123 के स्कोर पर गिरा. उन्हें मोइन अली ने एलेस्टर कुक के हाथों शॉर्ट लेग पर कैच कराया.
इसी मैच में कोहली ने बतौर बल्लेबाज अपने 6000 टेस्ट रन भी पूरे किए थे. कोहली ने पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली ने अपनी 119वीं पारी में यह कारनामा किया. भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 6000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 117 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है.