scorecardresearch
 

Virat Kohli: T20 के बाद अब कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर अटकलें... इसी हफ्ते हो सकता है फैसला

टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इसी हफ्ते टीम का चयन होना है, ऐसे में दाखना दिलच्सप होगा कि क्या भारतीय टीम को नया वनडे कप्तान मिलता है विराट कप्तान बने रहेंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या होगा कोहली का बतौर वनडे कप्तान भविष्य?
  • टीम इंडिया को मिलेगा टी20 और वनडे में एक कप्तान!

विराट कोहली के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इसी हफ्ते हो जाएगा. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम का चयन करने वाली है. दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्वरूप पाए जाने की वजह से दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक हफ्ते देरी से शुरू हो सकता है. हालांकि दोनों देशों के बोर्ड और सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

Advertisement

टी20 विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप के चलते टीमों ने टी20 फॉर्मेट और टेस्ट फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान दिया है. भारतीय टीम ने इस साल सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें श्रीलंका का दौरा भी शामिल है. इस दौरे में कई सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं थे. 

2022 में वनडे से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है. टी20 विश्व कप अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला जाना है. अभी के कार्यक्रम के हिसाब से अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं, जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे.

बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाए रखने का पक्षधर है, तो दूसरा गुट टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है, ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके.

Advertisement

माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे. विराट कोहली पहले ही टी20 की कप्तानी को छोड़ चुके हैं. बतौर लिमिटेड ओवर कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना होती रही है. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल और वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. 

विराट के उत्तरीधिकारी के रूप में केएल राहुल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को देखा जा रहा है. 2023 विश्व कप में अभी 2 साल का वक्त है और वनडे फॉर्मेट को प्राथमिकता सभी टीमें अगले टी20 विश्व कप के बाद ही देंगी. ऐसे में अगर बोर्ड विराट को वनडे की कप्तानी से भी दूर करने की सोच रहा है तो उसे यह फैसला भी जल्द से जल्द करना होगा. 

Advertisement
Advertisement