scorecardresearch
 

Virat Kohli Chole Bhature: दिल्ली के इस छोले भटूरे वाले के फैन हैं विराट कोहली, छोड़ सकते हैं डाइट प्लान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फिटनेस के लिए पहचाने जाते हैं. मगर उन्हें छोटे भटूरे भी बेहद पसंद हैं. कोहली इसके लिए अपने सख्त डाइट प्लान को भी छोड़ सकते हैं. कोहली को हर कहीं के नहीं, बल्कि दिल्ली में दुकान है, जहां के छोटे भटूरे बेहद पसंद हैं. इसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो में भी किया था...

Advertisement
X
विराट कोहली को छोले भटूरे बेहद पसंद हैं. (Twitter)
विराट कोहली को छोले भटूरे बेहद पसंद हैं. (Twitter)

Virat Kohli Chole Bhature: खेल जगत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फिटनेस के लिए पहचाने जाते हैं. वह अपनी फिटनेस से कोई समझौता नहीं करते हैं. इसके लिए वह एक पूरा डाइट चार्ट भी फॉलो करते हैं, लेकिन एक ऐसी भी चीज है, जिसके लिए कोहली अपना डाइट प्लान भी छोड़ सकते हैं.

Advertisement

जी हां, कोहली को छोले भटूरे बेहद पसंद हैं, वह भी दिल्ली वाले. विराट कोहली दिल्ली के ही रहने वाले हैं. उन्हें छोले भटूरे इतने पसंद हैं कि वह इसके लिए अपना डाइट प्लान भी छोड़ सकते हैं. कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने वह दुकान भी बताई है, जहां के छोले भटूरे उन्हें बेहद पसंद हैं.

इस छोले भटूरे वाले के फैन हैं विराट कोहली

दिल्ली के राजौरी गार्डन में राम की एक दुकान है, जहां के छोले भटूरे काफी फेमस है. कोहली भी राम के छोले भटूरे के दीवाने हैं. कोहली का जो वीडियो वायरल है, उसमें उन्होंने बताया कि राम के छोले भटूरे उसकी दुकान पर ही गरम गरम खाने में मजा आता है. घर ले जाएंगे, तो मजा किरकिरा हो जाएगा. कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं.

Advertisement

कोहली को आए दिन दिल्ली के छोले भटूरों की याद सताती रहती है. ऐसे में उनकी पत्नी अनुष्का ने कोहली की इस बात को महसूस किया और फिर क्या था, अनुष्का ने मुंबई में भी एक ऐसी दुकान सर्च कर ली, जहां दिल्ली जैसे ही टेस्टी छोले भटूरे मिलते हैं. साथ ही अनुष्का ने कोहली को छोले भटूरे की ट्रीट भी दी. कोहली मुंबई में दिल्ली जैसे टेस्टी छोले भटूरे खाकर बेहद खुश हुए. 

अनुष्का ने कोहली को मुंबई में खिलाए दिल्ली वाले छोले भटूरे

अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि अगर आपको भी मुंबई में दिल्ली वाले छोल-भटूरे जैसा स्वाद चाहिये, तो चैंबर में 'दिल्ली से' शॉप पर जाकर आप जमकर छोले-भटूरे खा सकते हैं. अनुष्का ने लिखा कि आज मैंने हसबैंड को बड़ी खुशी दी है. वो चीट मील में इसे खाते हुए बिल्कुल गिल्ट महसूस नहीं करते हैं. मुंबई में दिल्ली जैसे छोले-भटूरे खाकर विराट को लगा कि मुंबई ने फाइनली कुछ कर दिखाया है.

ऐसा है कोहली का डाइट प्लान...

कोहली ने पिछले साल ही अपने डाइट प्लान को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे अपनी डाइट में अधिकतर सब्जियों को शामिल करते हैं. कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, कीनू, पालक और डोसा खाते हैं. ये सभी चीजें संतुलित मात्रा में लेते हैं. इनके अलावा बादाम, प्रोटीन बार और कभी-कभी चाइनीज भी खाते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement