scorecardresearch
 

Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: फिर टूटा दिल! फिफ्टी जड़ OUT हुए कोहली, 71वें शतक का इंतज़ार बढ़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली बढ़िया लय में दिख रहे थे. लेकिन अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद विराट कोहली का विकेट गिर गया.

Advertisement
X
Virat Kohli Wicket
Virat Kohli Wicket
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले वनडे में विराट कोहली का अर्धशतक
  • कप्तानी छूटने के बाद पहला वनडे मुकाबला

Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. विराट कोहली जबतक क्रीज़ पर रहे, बेहतरीन टच में दिख रहे थे और उन्होंने फिफ्टी भी जड़ी. लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद विराट अपना विकेट गंवा बैठे और निराश होकर पवेलियन लौटे.

कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली का ये पहला वनडे मैच था. शिखर धवन के साथ मिलकर उन्होंने बढ़िया साझेदारी की और अपने करियर का 62वां अर्धशथक जड़ा. विराट कोहली अच्छे टच में थे, ऐसे में फैन्स की उम्मीद बढ़ गई थी. 

Advertisement

लेकिन तभी केशव महाराज की बॉल को स्वीप करने के चक्कर में विराट कोहली के बल्ले का किनारा लगा और बॉल सीधा साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा के हाथ में जा पहुंची. विराट कोहली 51 के स्कोर पर आउट हुए और खुद से ही काफी निराश दिखे.

क्लिक करें: किंग कोहली का जलवा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, पोंटिंग भी पीछे 

विराट कोहली ने अपनी 51 रन की पारी में तीन चौके जड़े और कुल 63 बॉल खेलीं. विराट कोहली के अर्धशतक के बाद आउट होने से 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार बढ़ गया है. विराट कोहली की आखिरी 6 पारियों को देखें तो ये पांचवीं बार है, जब विराट कोहली अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हो रहे हैं.

विराट कोहली ने अपनी आखिरी 6 वनडे पारियों में 51, 7, 66, 56, 63, 89 रन बनाए हैं. यानी वह लगातार वनडे क्रिकेट में स्कोर कर रहे हैं लेकिन उनके बल्ले से शतक नहीं निकल रहा है. विराट कोहली के बल्ले से आखिरी वनडे शतक साल 2019 में आया था. 

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ एक नई शुरुआत है. टी-20, वनडे, टेस्ट की कप्तानी छूटने के बाद अब विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में खेल रहे हैं, ऐसे में विराट कोहली चाहेंगे कि फिर एक बार उनका रन मशीन बल्लेबाज वाला अवतार टीम के काम आए.


 

Advertisement
Advertisement