scorecardresearch
 

Virat Kohli Fight: ‘मुंह बंद करके बैटिंग करो..’, जॉनी बेयरस्टो से भिड़े विराट कोहली, अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में दिखे. इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की जॉनी बेयरस्टो के साथ भिड़ंत हो गई.

Advertisement
X
Virat Kohli-Jonny Bairstow Fight
Virat Kohli-Jonny Bairstow Fight
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी
  • तीसरे दिन हुई कोहली और बेयरस्टो की बहस

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में फुल रोमांच देखने को मिल रहा है. शुरुआती दो दिन में भारतीय टीम ने इस मैच में बढ़त बनाई हुई है और तीसरे दिन की शुरुआत एक तीखी बहस के साथ हुई. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर बहस हो गई. जिसके बाद अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा. 

दरअसल, तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर आए. खेल शुरू होने के कुछ देर बाद जब मोहम्मद शमी बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में कुछ बातचीत हुई. 

Advertisement

जॉनी बेयरस्टो से एक बॉल बीट हुई थी, जिसके बाद स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कुछ कहा. इसपर जॉनी बेयरस्टो ने पलटवार किया तो विराट कोहली उनकी ओर बढ़ आए. इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई, जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई. विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.

विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में तीखी बहस हुई तो अंपायर्स को भी बीच में आना पड़ा. दोनों अंपायर्स ने कोहली-बेयरस्टो से शांति बनाए रखने को कहा. जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ, जब मोहम्मद शमी का ओवर खत्म हुआ तब ब्रेक के बीच विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बात हुई. दोनों हंसते हुए नज़र आए. 

Advertisement
Virat Kohli Fight

बता दें कि बीते दिन जब बारिश हुई थी, उस वक्त विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो की तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें दोनों ही हंसी मज़ाक करते हुए पवेलियन की तरफ जा रहे थे. विराट कोहली की बात करें तो अक्सर मैदान पर उनका इस तरह का आक्रामक अंदाज़ देखने को मिलता है, जो फैन्स को काफी पसंद आता है. 

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में है, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 416 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने 146 और रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली. बाद में टीम इंडिया ने बॉलिंग में भी कमाल किया और 83 के स्कोर पर ही इंग्लैंड के पांच विकेट गिरा दिए थे. भारत इस सीरीज़ में पहले ही 2-1 से आगे चल रहा है, अगर ये मैच टीम इंडिया जीतती है या ड्रॉ करती है तो सीरीज़ भारत के नाम होगी. 


 

Advertisement
Advertisement