scorecardresearch
 

Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हासिल की है. दरअसल, विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं...

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)

Virat Kohli T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फिर इतिहास रच दिया है. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हासिल की है. कोहली ने इस मैच में 40 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली.

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 42 रनों की जरूरत थी. मगर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...

तीन हजार रन बनाने वाले भी पहले क्रिकेटर हैं कोहली

कोहली ने इस सेमीफाइनल से पहले तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 114 मैच में 52.77 की बेहतरीन औसत से 3958 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने एक शतक और 36 फिफ्टी जमाई थी. मगर कोहली ने सेमीफाइनल में 42 रन बनाते ही 4000 रन पूरे कर लिए हैं.

इससे पहले कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले भी पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने यह उपलब्धि पिछले साल हासिल की थी. तब कोहली ने 87 मैचों की 81 पारियों में 50.86 की औसत से 3 हजार रन बनाए थे.

Advertisement

 

कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित का नाम

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए. उनके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3531), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (3323) और फिर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (3181) का नाम है. 

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

विराट कोहली (भारत) - 115 मैच  - 4008 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 148 मैच  - 3853 रन
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)  - 122 मैच  - 3531 रन
बाबर आजम (पाकिस्तान)  - 98 मैच  - 3323 रन
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)  - 121 मैच  - 3181 रन

 

Advertisement
Advertisement