Virat Kohli Twitter Followers: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे दुनिया का कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर सका है.
दरअसल, 33 साल के विराट कोहली के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन (5 करोड़) के पार पहुंच गई है. इस तरह वह 5 करोड़ या इससे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन (21.1 करोड़) फॉलोअर्स हैं.
फेसबुक पर कोहली को 49 मिलियन (4.90 करोड़) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस तरह यदि कोहली को सोशल मीडिया के तीनों प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के कुल फॉलोअर्स देखें, तो इनकी संख्या 310 मिलियन (31 करोड़) हो जाती है.
सोशल मीडिया पर कोहली के फॉलोअर्स
टॉप-100 में कोहली-सचिन ही क्रिकेटर शामिल
क्रिकेटर्स में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले प्लेयर लीजेंड सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन को ट्विटर पर 37.8 मिलियन (3.78 करोड़) लोग फॉलो करते हैं. जबकि ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट देखें, तो इसमें कोहली और सचिन ही अकेले क्रिकेटर शामिल हैं.
भारत में कोहली से आगे सिर्फ पीएम मोदी और पीएमओ
यदि भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट देखें, तो इसमें कोहली तीसरे नंबर पर काबिज हैं. भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया जाता है. उनके फॉलोअर्स की संख्या 82.4 मिलियन (8.24 करोड़) है. दूसरे नंबर पर पीएमओ (प्रधानमंत्री ऑफिस) का अकाउंट है. इसको 50.5 मिलियन (5.05 करोड़) लोग फॉलो करते हैं.
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले भारतीय अकाउंट
इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड के तीसरे खिलाड़ी हैं कोहली
यदि ओवरऑल खेल जगत की बात करें, तो इंस्टाग्राम पर कोहली दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. इस मामले में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं, जिनके 450 मिलियन (45 करोड़) फॉलोअर्स हैं. जबकि दूसरे नंबर पर अर्जेंटीनाई स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं. उनके 333 मिलियन (33.3 करोड़) इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.
हाल ही में कोहली ने लगाया 71वां शतक
कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया है. उन्होंने यह सेंचुरी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेट बन गए हैं. इसके ठीक बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनके फैन्स इस उपलब्धि से काफी गदगद हैं.