टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को झटका लगा है, क्योंकि वह गर्दन में चोट के कारण इंग्लिश काउंटी सर्किट में नहीं खेल पाएंगे.
विराट कोहली की फिटनेस को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने कोहली की चोट को लेकर चिंता व्यक्त की. सहवाग का मानना है कि कोहली के बिना इंग्लैंड में भारत का सीरीज जीतना कठिन है.
सहवाग ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'कोहली की चोट वास्तव में गंभीर हो सकती है, लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट इस बात की जांच करेंगे कि इसका कोहली के शरीर पर कितना असर है.'
बता दें कि कोहली का फिटनेस परीक्षण 15 जून को होगा जिसके बाद ही ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवरों के शुरुआती चरण में उनकी उपलब्धता की पुष्टि हो पाएगी. इस दौरे की शुरुआत जून के अंतिम हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ होगी.
सहवाग ने कहा कि कोहली को अब अपने शरीर की देखभाल करने की जरूरत है. सहवाग ने कहा, 'अगर यह गर्दन की चोट है, तो इसे समय पर ठीक किया जा सकता है. लेकिन कोहली को अपने शरीर की देखभाल करने की जरूरत है. वह अब युवा नहीं हैं और लगभग 29-30 साल के हैं.'
उन्होंने कहा, 'कोहली को फिर से वर्कआउट करने और सावधानी बरतने की जरूरत है. यह अच्छी तरह से ठीक होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'
वीरेंद्र सहवाग से जब यह पूछा गया कि कोहली के बिना क्या भारतीय टीम के इंग्लैंड में जीतने की संभावनाएं हैं. इस पर उन्होंने कहा, भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर नहीं होगी. अगर कोहली सीरीज से बाहर हो गए तो भारतीय टीम का इंग्लैंड में जीत पाना मुश्किल होगा.'
बता दें कि कोहली इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में अपने आपको तैयार करने के लिए सरे टीम से काउंटी क्रिकेट खेलने वाले थे. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कोहली के इंग्लैंड में काउंटी न खेलने पर मुहर लगा दी. बीसीसीआई ने कहा कि चोट से उबरने के लिए कोहली को तीन हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की जरूरी होगी.