scorecardresearch
 

फिटनेस की मिसाल बने कोहली, 160 में से 100 रन दौड़कर लिए, गांगुली छूटे पीछे

कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ खेली 130 रनों की पारी के 98 रन दौड़ कर पूरे किए थे. 

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

केपटाउन वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिससे वह फिटनेस की मिसाल बन गए हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए विराट कोहली ने अपनी करियर बेस्ट 160 रनों की धुआंधार पारी खेली.

कोहली ने दौड़ कर बनाए 100 रन

कोहली की इस मैराथॉन पारी की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उन्होंने अपनी पारी के 160 में से 100 रन दौड़ कर बनाए हैं. जी हां ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने दौड़ कर मैच में 100 रन बनाए हैं. कोहली ने अपनी पारी में 75 सिंगल्स, 11 डबल और 1 बार तीन रन दौड़ कर बनाए हैं.

गांगुली को छोड़ा पीछे

इस मामले में कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ खेली 130 रनों की पारी के 98 रन दौड़ कर पूरे किए थे.  

Advertisement

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में दौड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन के नाम है, जिन्होंने 1996 में यूएई के विरुद्ध 188 रनों की पारी में 112 रन दौड़ कर बनाए थे.

वनडे क्रिकेट में दौड़ कर 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं.

1. गैरी कर्स्टन - 112 रन दौड़ कर, (कुल पारी 188*) - विरुद्ध यूएई 1996

2. फाफ डु प्लेसिस - 103 रन दौड़ कर, (कुल पारी 185*) - विरुद्ध श्रीलंका 2017

3. एडम गिलक्रिस्ट - 102 रन दौड़ कर, (कुल पारी 172) - विरुद्ध जिंबाब्वे 2004

4. मार्टिन गप्टिल - 101 रन दौड़ कर, (कुल पारी 189) - विरुद्ध इंग्लैंड 2013

5. विराट कोहली - 100 रन दौड़ कर, (कुल पारी 160*) - विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2018 

Advertisement
Advertisement