scorecardresearch
 

WTC Final 2023: IPL से बाहर 'किंग कोहली' के लिए फ्लाइट तैयार... जानिए WTC फाइनल के लिए कब भरेंगे उड़ान

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. इस फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तीन ग्रुप में लंदन रवाना होगी...

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.

WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो गई हैं. मगर विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत एक बार फिर खराब दिखी है. 

Advertisement

आरसीबी प्लेऑफ के दरवाजे पर आने के बाद अपना आखिरी मैच में हारकर बाहर हो गई. मगर कोहली इस चीज को भूलकर आगे बढ़ने के मूड में नजर आ रहे हैं. अब उनके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (BCCI) ने फ्लाइट तैयार कर दी है. अब कोहली लंदन रवाना होने वाले हैं.

कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी होंगे रवाना

दरअसल, कोहली उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए मंगलवार (23 मई) को तड़के उड़ान भरेंगे. भारतीय टीम का पहला ग्रुप WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे.

कोहली के अलावा उनके RCB के साथी मोहम्मद सिराज भी उसी फ्लाइट से लंदन पहुंचेंगे. इंग्लैंड रवाना होने वाले पहले बैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के अलावा कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला सहयोगी स्टाफ भी शामिल है.

Advertisement

7 से 11 जून के बीच ओवल में होगा फाइनल

WTC फाइनल 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'खिलाड़ी दो या तीन जत्थों में इंग्लैंड पहुंचेंगे. पहला जत्था मंगवार सुबह 4 बचकर 30 मिनट पर रवाना होगा.'

जिन खिलाड़ियों की टीम IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंची हैं, वो बाद में इंग्लैंड पहुंचेंगे. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा पहले ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं.

भारत के अधिकतर खिलाड़ी दो महीने तक IPL में खेलने के बाद WTC फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे. जबकि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल खिलाड़ियों में से केवल 3 खिलाड़ी ही इस IPL में खेल रहे थे. भारत 2021 में WTC में उपविजेता रहा था. वह पिछले 10 सालों में पहली ICC ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा.

 

Advertisement
Advertisement