पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले ढाई साल से बड़े स्कोर खासकर शतक के लिए तरस रहे हैं. इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच खेल रही है, जिसकी दोनों पारियों में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे.
कोहली का यह शतकों का सूखा कुछ दिनों या महीनों से नहीं, बल्कि ढाई साल से चला आ रहा है. यदि दिनों में गिना जाए, तो कोहली 954 दिनों (3 जुलाई तक) से शतक नहीं लगा सके हैं. कोहली के शतकों का सूखा काफी लंबे समय से चला आ रहा है. यह कितने दिनों तक और चलेगा, यह भी कहना मुश्किल है.
कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया
विराट कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब टीम इंडिया ने 22 नवंबर से कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला था. इसमें कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. भारत ने यह टेस्ट तीन दिन में जीत लिया था. इसके बाद से कोहली ने 18 टेस्ट, 21 वनडे और 25 टी20 मैच खेले, लेकिन एक भी बार शतक नहीं लगा सके.
इस दौरान राहुल ने 5 और रोहित ने 4 शतक लगाए
जबकि इसी दौरान केएल राहुल ने 51 और रोहित शर्मा ने 49 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें राहुल ने 5 और रोहित ने 4 शतक लगाए हैं. कोहली ने इस दौरान 18 टेस्ट की 32 पारियों में 27.25 की औसत से 872 रन बनाए. इस दौरान कोहली 4 बार जीरो पर आउट हुए, जबकि 6 फिफ्टी लगाई हैं.
दिसंबर 2019 से अब तक कोहली का रिकॉर्ड -
कुल इंटरनेशनल मैच: 64 - 2509 रन - 24 फिफ्टी
टेस्ट: 18 - 872 रन - 6 फिफ्टी
वनडे: 21 - 791 रन - 10 फिफ्टी
टी-20: 25 - 846 रन - 8 फिफ्टी
एजबेस्टन टेस्ट में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में कोहली ने पहली पारी में 19 बॉल खेलकर सिर्फ 11 रन बनाए. इसमें उन्हें मैथ्यू पॉट ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद दूसरी पारी में कोहली ने कुछ संभलकर खेला, लेकिन फिर बड़े स्कोर से चूक गए. उन्होंने 40 बॉल खेलकर सिर्फ 20 रन बनाए और बेन स्टोक्स की बॉल पर कैच आउट हो गए.