scorecardresearch
 

विराट ने भेजा PAK अंपायर अलीम डार को मैसेज, VIDEO हुआ वायरल

टीम की रणनीति तय करने के दौरान विराट क्रिकेट से जुड़ी शख्सियतों के अलावा तमाम अपटेड्स पर भी गौर करते हैं.

Advertisement
X
अलीम डार-विराट
अलीम डार-विराट

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे में वनडे सीरीज को लेकर व्यस्त हैं. टीम की रणनीति तय करने के दौरान वह क्रिकेट से जुड़ी शख्सियतों के अलावा तमाम अपटेड्स पर भी गौर करते हैं. इसी बीच उन्होंने मशहूर पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को वीडियो संदेश भेजा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दरअसल, 49 साल के डार बिजनेस में उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें- द्रविड़ बोले- PAK को हराने के बाद उसके ड्रेसिंग रूम नहीं गया

कोहली ने कहा, 'हेलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्‍टोरेंट खोला है और मैं आपको रेस्‍टोरेंट खोलने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. मैं दुआ करता हूं कि जैसे आपने अंपायरिंग की फील्‍ड में इतना नाम कमाया है, आपका रेस्‍तरां आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब हाशिम अमला की तरह दिखने लगे अलीम डार, फैंस रह गए हैरान

'मैंने ये भी सुना है कि आप इस रेस्‍तरां के जरिए डेफ बच्‍चों के लिए स्‍कूल बनाना चाहते हैं. उसकी जितनी फंडिंग है वो इस रेस्‍टोरेंट की कमाई के जरिए होगी, मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं और उम्‍मीद करता हूं कि आप इससे जो हासिल करना चाहते हैं, वो जरूर हो. मैं सब लोगों को बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रेस्‍तरां जाएं और फूड टेस्‍ट करके देखें.'

Advertisement
Advertisement