रांची टेस्ट के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की मैराथन पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजो के सामने सबसे बड़ी चुनौती 8 ओवर में अपने विकेट बचाने की थी. लेकिन जडेजा ने गेंदबाज़ी से भी टीम इंडिया को सफलता दिलाई, उन्होंने डेविड वार्नर को 14 रनों पर चलता किया.
जडेजा की यह गेंद काफी शानदार थी, ऑफ स्टंप के बाहर पिच हो कर गेंद सीधा विकेट में जा लगी और वार्नर बोल्ड हो गए.
जब वार्नर आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे, उस समय कोहली अपना आपा खो बैठे और उनकी चोट का मज़ाक उड़ाने के लिए उन्होंने वार्नर को कंधे का इशारा करते हुए क़रारा जवाब देकर अपना बदला लिया.
@imjadeja cleans @davidwarner31 and @imVkohli mocks warner pic.twitter.com/NkumFL5vZk
March 19, 2017
गौरतलब है की जब भारत की पहली पारी में विराट कोहली आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कोहली की चोट का मजाक उड़ाया था जिसमे वार्नर भी शामिल थे. इसके अलावा भारत अब मजबूत स्थिति में है.दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट चटका दिए है.