टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (12 जुलाई) को खेले गए पहले वनडे में नहीं खेल पाए. विराट कोहली पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अब चोट के चलते वह खेल नहीं सके. रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त इसकी जानकारी दी थी, लेकिन लोगों को इसपर भी मज़े लेने का मौका मिल गया.
इंग्लैंड की फेमस बार्मी आर्मी ने ट्विटर पर लिखा कि क्या विराट कोहली चोटिल हैं या फिर इसे टीम से ड्रॉप करना कहते हैं. बार्मी आर्मी ने एक तस्वीर ट्वीट कि जिसमें ड्रॉप का मतलब डिक्शनरी में पूछा गया तो उसका जवाब ग्रोइन एंजरी (जो विराट कोहली को हुई है) बताया गया.
विराट कोहली की फॉर्म लंबे वक्त से खराब ही चल रही है और वह अब बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में लगातार मांग हो रही थी कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करना चाहिए. कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस तरह की मांग कर रहे थे.
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) July 12, 2022
इस बीच विराट कोहली चोट की वजह से पहले वनडे से बाहर हो गए. तब बार्मी आर्मी के अलावा भी कई ट्विटर यूज़र्स ने लिखा कि क्या विराट कोहली को सच में चोट लगी है या फिर उन्हें ड्रॉप किया गया है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का बयान भी चर्चा में आया.
वेंकटेश प्रसाद ने हाल ही में ट्वीट किया था कि पहले सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले जैसे बड़े प्लेयर्स भी ड्रॉप कर दिए जाते थे, अगर वह फॉर्म में नहीं होते थे. लेकिन अब अगर कोई फॉर्म से बाहर होता है, तब उसे आराम दे दिया जाता है.
बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर, 2019 में जड़ा था. हाल ही के कुछ मैच में वह कोई बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं. एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में फेल होने के बाद विराट कोहली टी-20 सीरीज़ में भी कुल 12 ही रन बना पाए.