scorecardresearch
 

VIDEO: कोहली को देखकर बेकाबू हुए फैंस, चिल्लाने लगे चीकू-चीकू

गुवाहाटी में जैसे ही फैंस ने कोहली को देखा तो वह ज्यादा उत्साहित हो गए और चीकू-चीकू चिल्लाने लगे.

Advertisement
X
virat kohli (File Photo)
virat kohli (File Photo)

Advertisement

विराट ब्रिगेड 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. रविवार को पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा, जिसके लिए कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया के तमाम क्रिकेटर्स यहां पहुंचे.   

गुवाहाटी में जैसे ही फैंस ने कोहली को देखा तो वह ज्यादा उत्साहित हो गए और चीकू-चीकू चिल्लाने लगे. फैंस कोहली को जोर-जोर से चिल्लाकर- ओए चीकू बुला रहे थे.

View this post on Instagram

@virat.kohli Arrived in Guwahati 😍❤ • • • • #virat #kohli #kingkohli #viratkohli #viratians #runmachine #captainkohli #captainfearless #virushka #virushkaslays #viratanushka #anushkasharma #indiancricketteam #TeamIndia

A post shared by VirushkaUpdates (@virushka.updates) on

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Advertisement

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. विराट कोहली 211 वनडे की 203 पारियों में अब तक 9779 रन बना चुके हैं और वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 221 रन दूर हैं.

कोहली 10 हजार रन पूरे करते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां पहुंचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज होंगे.

वनडे में 10000+ रन बनाने वाले भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर - 18426 रन

2. सौरव गांगुली - 11363 रन

3. राहुल द्रविड़ - 10889 रन

4. महेंद्र सिंह धोनी - 10004 रन

Advertisement
Advertisement