scorecardresearch
 

Virat Kohli Gym T20 World Cup: हेयर स्टाइल बदला, जिम में बहाया पसीना... विराट कोहली वर्ल्ड कप में धूम मचाने को तैयार

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. टूर्नामेंट से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना हेयरस्टाइल में बदलाव किया है. साथ ही जिम में जमकर पसीना भी बहाया है....

Advertisement
X
Virat Kohli New Hairstyle (Instagram)
Virat Kohli New Hairstyle (Instagram)

Virat Kohli Gym T20 World Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी कमर कस ली है. इसकी तैयारी के लिए कोहली ने जिम में भी जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. प्रैक्टिस में भी काफी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही कोहली ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी हेयरस्टाइल भी बदल दी है.

Advertisement

जी हां, कोहली ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी हेयर स्टाइल बदला है, जो फैन्स को काफी पसंद भी आ रही है. साथ ही कोहली ने जिम में भी काफी एक्सरसाइज की. इसका एक वीडियो भी कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पर भी उनके फैन्स ने मजेदार कमेंट्स किए और वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

कोहली ने जिम में एक्सरसाइज करते वीडियो शेयर किया

कोहली ने जिम का जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ पोस्ट में लिखा, 'चलते रहना ही सफलता की चाबी है'. कोहली ने इस वीडियो का क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को दिया. इस पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए और कोहली को फिटनेस किंग कहा. कुछ यूजर्स ने कहा कि कोहली की फिटनेस गजब की है. वह क्रिकेट का असली किंग है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

बदला हेयरस्टाइल के साथ मैदान में उतरेंगे कोहली

Advertisement

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपना हेयरस्टाइल भी बदल लिया है. उन्होंने अपना नया हेयरस्टाइल ऑस्ट्रेलिया के मशहूर हेयरस्टायलिस्ट जॉर्डन से सेट कराई है. कोहली के अलावा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अपने हेयर स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jordan (@jordantabakman)

बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 21 टी20 मैच खेले. इस दौरान 19 पारियों में 76.81 की औसत से 845 रन बनाए हैं. जबकि उनसे आगे कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 33 मैचों की 30 पारियों में 847 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

 

Advertisement
Advertisement