scorecardresearch
 

India vs Pakistan T20 World Cup: विराट कोहली के धमाल में ना भूलें इन खिलाड़ियों का योगदान, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. कोहली नाबाद रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर कोहली के धमाल में हमें उन तीन खिलाड़ियों को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया. इनमें एक हार्दिक पंड्या भी हैं...

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या (Twitter)
दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या (Twitter)

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार शुरुआत की. रविवार (23 अक्टूबर) को खेले गए अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली.

Advertisement

कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुकाबले में 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब कोहली ने मोर्चा संभाला था. उन्होंने 53 बॉल पर नाबाद 82 रन बनाए टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. इस दौरान कोहली ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए.

मगर ऐसा नहीं है कि इस मैच में विराट कोहली वन मैन आर्मी की तरह ही खेले हों. उनका किसी ने साथ ही नहीं दिया या मैच में कोई दूसरा हीरो ही नहीं हो. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत में कोहली के अलावा तीन और प्लेयर भी मैच विनर रहे हैं. यह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन हैं.

अर्शदीप ने सबसे पहले तोड़ी पाकिस्तान की कमर

Advertisement

मैच में पाकिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी, तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजने की चुनौती थी. ऐसे में मोर्चा अर्शदीप ने संभाला. 23 साल के अर्शदीप ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने पाकिस्तान टीम की नींव कहे जाने वाले बाबर और विकेटकीपर बैटर रिजवान को शिकार किया.

अर्शदीप ने मैच की अपनी पहली ही बॉल पर बाबर आजम को शिकार किया. उन्होंने बाबर को LBW आउट किया. पाकिस्तान कप्तान ने DRS लिया, लेकिन बच नहीं सके. पारी का चौथा ओवर लेकर आए अर्शदीप ने इस बार रिजवान को शिकार बनाया. ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप ने रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया. इन दो झटकों से उबरना पाकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ. अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट निकाले.

Arshdeep singh vs Babar Azam

हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान चित

गेंदबाजी में अर्शदीप का साथ हार्दिक पंड्या ने भी दिया. फास्ट बॉलर पंड्या ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके. हार्दिक ने हैदर अली, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे स्टार खिलाड़ियों को शिकार बनाया. इससे पाकिस्तान टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई थी. इसके बाद पंड्या ने बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया को पार लगाया.

Advertisement

दरअसल, जब टीम इंडिया ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब कोहली का साथ पंड्या ने ही दिया था. कोहली और पंड्या के बीच 78 बॉल पर 113 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसी साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया मैच को आखिर तक ले जा सकी और जीत हासिल की. पंड्या ने बल्लेबाजी में 37 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली.

मैच फिनिश किया रविचंद्रन अश्विन ने...

इस मैच के तीसरे हीरो स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रहे. जब भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 2 रनों की जरूरत थी, तब अश्विन क्रीज पर आए ही थे. यानी उन्हें अपनी मैच की पहली ही बॉल पर हर हाल में दो रन बनाने थे. बॉल चूकना मतलब मैच हारना था. इस दौरान अश्विन ने समझदारी दिखाई. गेंदबाजी स्पिनर मोहम्मद नवाज कर रहे थे. 

अश्विन ने गेंदबाज को अपने दिमाग के अनुसार नचाया और पहली ही बॉल पर आउट साइड लाइन आकर खेलने लगे. गेंदबाज ने अश्विन को फॉलो किया, तो अश्विन आगे की ओर हट गए. इससे बॉल वाइड हो गई और टीम को एक रन एक्स्ट्रा मिल गया. ऐसे में आखिरी बॉल पर एक ही रन की जरूरत थी और मैच टाई हो चुका था. तब अश्विन ने मिड ऑफ पर शॉट खेलकर मैच जिता दिया.

Advertisement

कोहली ने भी अश्विन की तारीफ की

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कोहली ने खुलासा किया, 'आपको 15-16 रन की रनरेट चाहिए. और दो बॉल में दो रन आ जाएं, तो शायद लोग रिलैक्स या ओवर एक्साइटेड भी हो सकते हैं कि बन गए. फिर एक डीके (दिनेश कार्तिक) स्टम्प आउट हो गए. फिर एश (अश्विन) को मैंने बोला कि आप जानते हो, कवर्स के ऊपर मारके देखना, लेकिन एश ने अपना दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया. यह करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए थी. आउट साइड लाइन आकर वाइड करवा दी. उसके बाद तो स्थिति यह रह गई कि बॉल गैप में गई तो मैच हम जीत जाएंगे.'

 

Advertisement
Advertisement